प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकर विनोद खन्ना का 27 अप्रैल 2017 को निधन हो गया. वे 70 वर्ष के थे. विनोद खन्ना लम्बे समय से बीमार थे तथा कैंसर से पीड़ित थे.
वे मुंबई के एचएन फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें डिहाइड्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज चल रहा था. विनोद खन्ना फिल्मोंइ से लेकर राजनीति तक सभी स्थानों पर काफी सक्रिय रहे. उनका देहांत लगभग 12 बजे दोपहर में हुआ.
विनोद खन्ना हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार होने के अतिरिक्त वे पंजाब के गुरदासपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी रह चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वो राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.
विनोद खन्ना
• विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर, 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था.
• भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद विनोद खन्ना का परिवार मुंबई आ गया था. उनकी माता का नाम कमला और पिता का नाम किशनचंद खन्ना था.
• मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार विनोद खन्ना के पिता नहीं चाहते थे कि वे अभिनेता बनें लेकिन उन्होंने अपने पिता से दो साल का समय लिया तथा बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.
• विनोद खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1968 में खलनायक के तौर पर की थी.
• अपने फिल्मी करियर में विनोद खन्ना ने 140 फिल्मों में अभिनय किया.
• पहली ही फिल्म के बाद उन्होंने एक साथ 15 फिल्में साइन की थीं.
• उनका स्टारडम एक समय अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा था लेकिन शादी के बाद ओशो से प्रभावित होकर 4 वर्ष तक परिवार और करियर से दूर रहे.
• उन्होंने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत 1968 में फिल्म “मन का मीत” से की जिसमें उन्होंने एक खलनायक का किरदार अदा किया था. कई फिल्मों में सहायक और खलनायक के किरदार निभाने के बाद 1971 में उनकी पहली एकल हीरो वाली फिल्म ‘हम तुम और वो ‘आई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation