विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी बने, जानें दूसरे स्थान पर कौन

Feb 5, 2021, 15:47 IST

विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे वैल्युएबल सेलिब्रिटी बने हुए हैं और कोविड-19 महामारी के बावजूद उसका ब्रांड वैल्यू 23.77 करोड़ डॉलर पर स्थिर है.

Virat Kohli tops celebrity brand valuation study for fourth consecutive year in Hindi
Virat Kohli tops celebrity brand valuation study for fourth consecutive year in Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लगातार चौथे साल 2020 में सबसे वैल्युएबल सिलेब्रिटी का खिताब मिला है. इस लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का है और तीसरे स्थान पर रणवीर सिंह हैं. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटर्स में से एक हैं.

ब्रांड मूल्यांकन के बारे में बताने वाली कंपनी डफ ऐंड फेल्प्स ने 04 फरवरी 2021 को यह जानकारी दी. इस लिस्ट ने 5.11 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन के साथ शाहरुख खान चौथे स्थान पर हैं. जबकि दीपिका पादुकोण 5.04 करोड़ डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं. आलिया भट्ट छठे स्थान पर रहीं.

आयुष्मान खुराना चार पायदान ऊपर छठें नंबर पर आ गए हैं. उनकी वैल्युएशन 48 मिलियन डॉलर रही. सलमान खान 45 मिलियन डॉलर के साथ आठवें, अमिताभ बच्चन (44.2 मिलियन डॉलर) नौवें और ऋतिक रोशन (39.4 मिलियन डॉलर) 10वें नंबर पर हैं.

विराट कोहली पहले स्थान पर

विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे वैल्युएबल सेलिब्रिटी बने हुए हैं और कोविड-19 महामारी के बावजूद उसका ब्रांड वैल्यू 23.77 करोड़ डॉलर पर स्थिर है. अक्षय कुमार का ब्रांड वैल्यू 13.8 फीसदी की बढ़त के साथ 11.89 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा और वह दूसरे स्थान पर हैं. रणवीर सिंह 10.29 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

शाहरुख खान चौथे स्थान पर

डफ ऐंड फेल्प्स के सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन अध्ययन के छठे एडिशन के अनुसार 2020 में टॉप 20 हस्तियों का कुल ब्रांड वैल्यू एक अरब अमरीकी डॉलर था, जो साल 2019 के मुकाबले पांच प्रतिशत कम है. इस सूची में 5.11 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन के साथ शाहरुख खान चौथे स्थान पर हैं.

कोहली के ब्रांड मूल्य में कोई बदलाव नहीं

रिपोर्ट में कहा गया कि 2020 के लिए टॉप 10 सर्वाधिक मूल्यवान सेलिब्रिटी की लिस्ट में सिर्फ विराट कोहली ऐसे शख्सियत हैं जो फिल्म इंडस्ट्रीज के बाहर से हैं और इनमें सिर्फ दो महिलाएं हैं. बयान के मुताबिक, 2020 में कोहली के ब्रांड मूल्य में कोई बदलाव नहीं आया.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News