साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 10 मई से 16 मई 2021 तक

May 16, 2021, 19:03 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

Weekly Current Affairs Quiz in Hindi
Weekly Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

1.निम्न में से किस देश के जनसंख्या विशेषज्ञों का कहना है कि भारत जल्द ही दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाला देश बन सकता है?
a.    चीन
b.    नेपाल
c.    बांग्लादेश
d.    जापान

2.केंद्र सरकार ने अत्याधुनिक रसायन सेल (एसीसी) बैटरी के विनिर्माण को बढ़ावा देने हेतु कितने करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) को मंजूरी दे दी है?
a.    12,500 करोड़ रुपये
b.    15,400 करोड़ रुपये
c.    18,100 करोड़ रुपये
d.    28,300 करोड़ रुपये

3.भारत और किस देश की नौसेना ने हाल ही में दक्षिण अरब सागर में ‘पैसेज एक्सरसाइज’ (पैसेक्स) का आयोजन किया?
a.    नेपाल
b.    चीन
c.    रूस
d.    इंडोनेशिया

4.हाल ही में निम्न में से किसे नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
a.    माधव कुमार नेपाल
b.    केपी शर्मा ओली
c.    पुष्प कमल दहल
d.    इनमें से कोई नहीं

5.सऊदी अरब ने हाल ही में भारत और किस देश से मसले सुलझाने के लिये वार्ता का आह्वान किया?
a.    पाकिस्तान
b.    नेपाल
c.    चीन
d.    बांग्लादेश

6.कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर किस राज्य सरकार ने 10 मई से सार्वजनिक परिवहन निलंबित करने की घोषणा की है?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    हिमाचल प्रदेश
d.    इनमें से कोई नहीं

7.अफगानिस्तान में किस देश के वरिष्ठ राजनयिक विनेश कालरा का निधन हो गया?
a.    भारत
b.    श्रीलंका
c.    नेपाल
d.    बांग्लादेश

8.किस देश के फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने 12 से 15 वर्ष की उम्र के किशोरों के लिए फाइज़र-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंज़ूरी दी है?
a.    नेपाल
b.    चीन
c.    अमेरिका
d.    भारत

9.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निम्न में से किसे नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
a.    जोस जे कट्टूर
b.    राहुल सचदेवा
c.    राजेश खुल्लर
d.    सुधीर सीतापति

10.अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 मार्च
b.    15 अप्रैल
c.    12 मई
d.    20 जुलाई

उत्तर-

1.a. चीन
चीन के जनसंख्या विशेषज्ञों का कहना है कि भारत जल्द ही दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाला देश बन सकता है. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) का अनुमान है कि भारत साल 2027 तक चीन को पीछे छोड़कर दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाला देश बन जाएगा. चीनी विशेषज्ञों का अनुमान है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा किए गए आकलन से पहले ही यह स्थिति आ सकती है.

2.c. 18,100 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने 12 मई 2021 को अत्याधुनिक रसायन सेल (एसीसी) बैटरी के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये 18,100 करोड़ रुपये के अनुमानित व्यय की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) को मंजूरी दे दी. इस नीति का मकसद विनिर्माताओं को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाना, निर्यात को बढ़ावा देना, व्यापक स्तर पर उत्पाद के जरिये पैमाने की मितव्ययिता हासिल करना तथा अत्याधुनिक उत्पाद का विनिर्माण करना है. 

3.d. इंडोनेशिया
भारत और इंडोनेशिया की नौसेनाओं ने हाल ही में अपनी पारस्परिक सहयोग में और सुधार लाने पर फोकस के साथ दक्षिणी अरब सागर में पैसेज एक्सरसाइज (PASSEX) का आयोजन किया. अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों अनुकूल नौसेनाओं के बीच पारस्परिक सहयोग और समझ में सुधार करना था. भारतीय नौसेना की ओर से इस युद्धाभ्यास में आईएनएस शारदा (INS Sharda), अपतटीय गश्ती पोत (OPV) और उसपर मौजूदा चेतक हेलीकॉप्टर (Chetak helicopter) ने हिस्सा लिया.

4.b. केपी शर्मा ओली
केपी शर्मा ओली एक बार फिर से नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिए गए हैं. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या भण्डारी ने नेपाल की संविधान के तहत सबसे बड़े दल के नेता होने के कारण ओली को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया है. ऐसा उन्होंने देश के संविधान में प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए किया. 

5.a. पाकिस्तान
सऊदी अरब ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर समेत लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए वार्ता के महत्व पर जोर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री इमरान खान और सऊदी अरब के युवराज (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान के बीच हुई उच्च स्तरीय वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया. इसपर दोनों देश के बीच सहमति बनी है.

6.c. हिमाचल प्रदेश
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार ने 10 मई से सार्वजनिक परिवहन निलंबित करने की घोषणा की है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने कहा कि यह भी फैसला लिया गया कि रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की दुकानें एक दिन में केवल तीन घंटे के लिए खुलेंगी और इनका समय तय किए जाने का निर्णय संबंधित उपायुक्त करेंगे.

7.a. भारत
अफगानिस्तान में भारत के वरिष्ठ राजनयिक विनेश कालरा का निधन हो गया. भारतीय विदेश सेवा में 2008 में आए विनेश कालरा राजनयिक के तौर पर मस्कट, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, चीन समेत कई देशों में तैनात रहे. वे भारत के महान प्रतिनिधि थे, जो भारत-अफगान संबंधों को मजबूत करन के लिए समर्पित थे.

8.c. अमेरिका
अमेरिका के फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने 12 से 15 वर्ष की उम्र के किशोरों के लिए फाइज़र-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंज़ूरी दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यह वायरस के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक आशाजनक तरक्की है. उन्होंने राज्यों से यह वैक्सीन तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है.

9.a. जोस जे कट्टूर
भारतीय रिजर्व बैंक ने जोस जे कट्टूर को नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पहले कट्टूर कर्नाटक के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में बंगलूरू क्षेत्रीय कार्यालय( आरबीआई) का नेतृत्व कर रहे थे. कट्टूर को 30 साल से अधिक का अनुभव है. वे अपने सेवा के दौरान संचार, मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, पर्यवेक्षण, मुद्रा प्रबंधन और रिजर्व बैंक के अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है.

10.c. 12 मई
हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day 2021) मनाया जाता है. यह दिन हर साल फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन की वर्षगांठ के तौर पर मनाया जाता है. पहली बार इसे साल 1965 में मनाया गया था. जनवरी 1974 में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की गई. नर्सों के काम को समझना, समाज में अधिक लोगों को इस पेशे के लिए प्रोत्साहित करना और सम्मान देना इस दिन का मुख्य उद्देश्य है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News