साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 16 सितंबर से 22 सितंबर 2019 तक

Sep 22, 2019, 15:12 IST

जागरण जोश. कॉम अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें पूरे सप्ताह के करेंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

current affairs quiz in hindi
current affairs quiz in hindi

जागरण जोश. कॉम अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें पूरे सप्ताह के करेंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक संस्कृत भाषा को अनिवार्य कर दिया है?
a. पंजाब सरकार
b. उत्तराखंड सरकार
c. कर्नाटक सरकार
d. राजस्थान सरकार

2. भारत ने किस योजना के तहत जुलाई 2019 में 1.69 बिलियन डॉलर का अब तक का उच्चतम मासिक प्रवाह दर्ज किया है?
a. उदारीकृत प्रेषण योजना
b. अटल पेंशन योजना
c. निर्मल भारत अभियान
d. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

3. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार
b. फिलिप कोटलर पुरस्कार
c. आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार
d. डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 

4. हाल ही में किस राज्य ने वनों के निकटवर्ती क्षेत्रों में जंगली जानवरों के प्रवेश को रोकने हेतु बायो-फेंसिंग के प्रयोग का फैसला किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तराखंड
d. उत्तर प्रदेश

5. IIFA अवार्ड्स 2019 में निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ख़िताब हासिल हुआ?
a. दीपिका पादुकोण
b. कटरीना कैफ
c. आलिया भट्ट
d. सारा अली खान

6. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किसे नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है?
a. रॉबर्ट ओ ब्रायन
b. माइक पेंस
c. फ्रेड फल्टिज
d. रिक वाड्डेल

7. हाल ही में राजनाथ सिंह कौन से स्वदेश निर्मित विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने?
a. जगुआर
b. मिराज
c. सुखोई
d. तेजस

8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वर्ष 2020 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष घोषित किया है?
a. तेलंगाना
b. मध्य प्रदेश
c. बिहार
d. उत्तर प्रदेश

9. उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय में तीन तलाक पर रोक लगाने वाले मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार सरंक्षण) अधिनियम को एलएलबी और एलएलएम के पाठ्यक्रम में शामिल करने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय बन गया है?
a. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
b. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय
c. महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय
d. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

10. हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने ‘तत्पर’ नामक एप्प लॉन्च किया है?
a. हरियाणा
b. राजस्थान
c. मध्य प्रदेश
d. दिल्ली

उत्तर: 

1. b. उत्तराखंड सरकार
पूरे उत्तराखंड में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों की संख्या लगभग पांच हजार है. इसके अलावा संस्कृत स्कूलों के शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा और पंचायतीराज विभाग में नाम पट्टिका और कार्यक्रमों के निमंत्रण पत्रों में भी संस्कृत का उपयोग करने के लिए कहा है. 

2. a. उदारीकृत प्रेषण योजना 
यह योजना RBI के तत्वावधान में फरवरी 2004 में 25,000 डॉलर की सीमा के साथ प्रारंभ की गई थी. उदारीकृत प्रेषण योजना की इस सीमा को प्रचलित मैक्रो एवं माइक्रो आर्थिक स्थितियों के अनुरूप विभिन्न चरणों में संशोधित किया जाता रहा है. वर्तमान समय में उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत सभी निवासी व्यक्तियों जिसमें नाबालिग भी शामिल हैं. इसमें किसी भी अनुमेय चालू या पूंजी खाता लेनदेन या दोनों के संयोजन हेतु प्रत्येक वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) तक 2,50,000 डॉलर तक की छूट दी जाती है.

3. d. डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 
यह पुरस्कार तनाव, संघर्ष और आतंकवाद से मुक्त शांतिपूर्ण और समृद्ध दक्षिण एशिया बनाने में उल्लेखनीय सहयोग हेतु दिया जाता है. यह पुरस्कार देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में स्थापित किया गया है. यह पुरस्कार डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के मुख्य सलाहकार राजदूत टीपी श्रीनिवासन ने ढाका में प्रधानमंत्री कार्यालय में एक समारोह में शेख हसीना को प्रदान किया.

4. c. उत्तराखंड
राज्य वन विभाग अब तक आवासीय क्षेत्रों में हाथियों, जंगली सूअरों, बाघों, तेंदुओं और अन्य जानवरों के प्रवेश को रोकने हेतु जंगल में सौर ऊर्जा से संचालित तार की बाड़, दीवारों और गड्ढों जैसे पारंपरिक तरीकों का उपयोग करता रहा है. बायो-फेंसिंग पौधों या झाड़ियों की पतली या संकरी पट्टीदार लाइन होती है जो जंगली जानवरों के साथ-साथ हवा के तेज़ झोंकों और धूल आदि से भी रक्षा करती है.

5. c. आलिया भट्ट
बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर आलिया भट्ट को फिल्म राज़ी के लिए IIFA अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया. यह फिल्म मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित है जिसमें आलिया भट्ट ने एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है. उनके सहयोगी कलाकार के रूप में विक्की कौशल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

6. a. रॉबर्ट ओ ब्रायन
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) पद के लिए रॉबर्ट ओ ब्रायन को नियुक्त किया है. इससे पूर्व वे विदेश मंत्रालय के अधिकारी पद पर कार्यरत थे. उनसे पहले इस पद पर जॉन बोल्टन तैनात थे जिन्हें डोनाल्ड ट्रम्प ने पद से हटा दिया था. ट्रंप ने बोल्टन को इस पद से हटाने पर कहा था कि वे और उनके प्रशासन के लोग बोल्टन की कई सलाहों से असहमत थे.

7. d. तेजस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में देश में बने हल्के लड़ाकू विमान तेजस की सवारी की और इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री बन गए. हिंदुस्तान ऐरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएएल) द्वारा तैयार किए गए इस विमान की कल्पना पहली बार 1983 में की गई थी. तेजस को हल्का विमान इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका ढांचा कार्बन फाइबर से बना हुआ है.

8. a. तेलंगाना
तेलंगाना ने हाल ही में वर्ष 2020 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष घोषित किया है. इस अवसर पर राज्य में विभिन्न विभिन्न तकनीकी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. तेलंगाना में राष्ट्रीय स्तर का डेटा साइंस सेंटर भी बनाया जायेगा. आईआईटी खड़गपुर द्वारा तेलंगाना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय सेंटर भी बनाया जायेगा.

9. c. महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय
इस विश्वविद्यालय में ‘तीन तलाक’ कानून को दिसम्बर 2019 में शामिल कर लिया जाएगा. विश्वविद्यालय विधि के ‘बोर्ड ऑफ स्टडीज’ ने पाठ्यक्रम संशोधन को स्वीकार कर लिया है. तीन तलाक कानून संशोधित पाठ्यक्रम तीन वर्षीय और पांच वर्षीय एलएलबी और एलएलएम के छात्रों को पढ़ाया जाएगा. पाठ्यक्रम में तीन तलाक को लेकर अब तक हुए फैसलों को इसमें शामिल किया गया है.

10. d. दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने 'तत्पर' नाम के खास मोबाइल ऐप की शुरुआत की है. इस मोबाइल एप्प से दिल्ली पुलिस द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं और आवश्यक जानकारियों को जाना जा सकता है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News