जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1. भारत द्वारा सम्प्रीति अभ्यास का आयोजन निम्न में से किस देश के साथ किया जायेगा?
a. नेपाल
b. चीन
c. बांग्लादेश
d. रूस
2. केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड का चेयरमैन हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
a. एम. अजीत कुमार
b. विनोद कुमार
c. राहुल सचदेवा
d. मनोज अग्रवाल
3. नेपाल में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
a. मनोज सचदेवा
b. विनय मोहन क्वात्रा
c. विनय त्रिपाठी
d. मोहन सिंह पुरी
4. भारतीय बास्केटबॉल टीम के किस पूर्व कप्तान का हाल ही में निधन हो गया?
a. मैथ्यू सत्य बाबू
b. सतनाम सिंह
c. अजमेर सिंह
d. राम कुमार
5. केंद्र सरकार द्वारा बजट 2020 में खेल बजट के लिए कितनी राशि निर्धारित की गई है?
a. 2826.92 करोड़ रुपये
b. 1212.12 करोड़ रुपये
c. 938.25 करोड़ रुपये
d. 874 करोड़ रुपये
6. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा रक्षा बजट 2020 में कितनी राशि आवंटित की गई है?
a. 8.6 लाख करोड़ रुपये
b. 3.37 लाख करोड़ करोड़ रुपये
c. 7.36 लाख करोड़ करोड़ रुपये
d. 4.5 लाख करोड़ करोड़ रुपये
7. निम्नलिखित में से किस दिन अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की पुण्यतिथि मनाई गई?
a. 31 जनवरी
b. 01 फरवरी
c. 02 फरवरी
d. 03 फरवरी
8. निम्नलिखित में से कौन विश्व में सबसे अधिक गोल करने वाली फुटबॉल खिलाड़ी बनीं?
a. रानी रामपाल
b. एंजेलिका जोश
c. क्रिस्टीन सिंक्लेयर
d. वेदिका गौतम
9. आम बजट 2020-21 के तहत कितनी वार्षिक आय तक इनकम टैक्स माफ़ कर दिया गया है?
a. 3 लाख रुपये
b. 3.5 लाख रुपये
c. 4 लाख रुपये
d. 5 लाख रुपये
10. लोकसभा में 1 फरवरी 2020 को पेश किये गये बजट के तहत लद्दाख में विकास कार्यों हेतु कितना बजट आवंटित किये जाने की घोषणा की गई है?
a. 1236 करोड़ रुपये
b. 4121 करोड़ रुपये
c. 5958 करोड़ रुपये
d. 6000 करोड़ रुपये
उत्तर:-
1.c. बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच 03 फरवरी से 16 फरवरी 2020 के बीच सम्प्रीति युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जाएगा. इस अभ्यास का आयोजन मेघालय में किया जाएगा. इस अभ्यास का उद्देश्य भारत और बंगलादेश की सेनाओं के बीच अंतर-संचालन और सहयोग के पक्षों को मजबूत और व्यापक बनाना है.
2.a. एम. अजीत कुमार
कुमार वर्तमान में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के सदस्य हैं. सीबीआईसी अध्यक्ष के पास गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) राजस्व को बढ़ावा देने की चुनौती है. वे 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं. यह केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग का हिस्सा है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
3.b. विनय मोहन क्वात्रा
विनय मोहन क्वात्रा को नेपाल में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. वर्ष 1988 के आईएफएस अधिकारी क्वात्रा को सेवानिवृत हो रहे मंजीव सिंह पुरी के स्थान पर नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में क्वात्रा फ्रांस में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं. वे जल्दी ही कार्यभार संभाल लेंगे.
4.a. मैथ्यू सत्य बाबू
मैथ्यू सत्य बाबू ने साल 1967 में दक्षिण कोरिया के सियोल, साल 1969 में बैंकाक और साल 1970 में मनीला में एशियाई बास्केटबाल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वे 79 वर्ष के थे. बास्केटबॉल एक टीम खेल है, जिसमें 5 सक्रिय खिलाड़ी वाली दो टीमें होती हैं.
5.a. 2826.92 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये वर्ष 2020-21 के बजट में सरकार ने खेल के लिए निर्धारित किए जाने वाले बजट में बढ़ोतरी की है. सरकार ने 2826.92 करोड़ रुपये खेल बजट के लिए निर्धारित किया है, इसमें पिछले साल के मुकाबले 50 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
6.b. 3.37 लाख करोड़ करोड़ रुपये
इस बार रक्षा बजट में करीब छह फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अब यह 3.37 लाख करोड़ हो गया है. हालांकि पिछले साल यह 3.18 लाख करोड़ रुपये था. रक्षा क्षेत्र में दी जानेवाली पेंशन को जोड़कर यह 4.7 लाख करोड़ हो गया है. बजट में देश के सुरक्षा बलों को दी जाने वाली सुविधाओं में इजाफा करने की भी बात कही गई है.
7.b. 01 फरवरी
भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को 01 फरवरी 2020 को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई. उनकी मौत वर्ष 2003 में कोलंबिया स्पेस शटल हादसे में हुई थी. यह शटल पृथ्वी के वातावरण में वापस प्रवेश करने के दौरान टेक्सास के ऊपर विघटित हो गया था. हरियाणा के करनाल में 1 जुलाई 1961 को जन्मी चावला साल 1997 में पहली बार अंतरिक्ष यात्रा पर गई थीं. इस उपलब्धि के साथ ही वह राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष यात्रा करने वाली दूसरी भारतीय बनी थीं.
8.c. क्रिस्टीन सिंक्लेयर
कनाडा की महिला फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टीन सिंक्लेयर विश्व की सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं. हाल ही में उन्होंने अपने करियर का 185वां गोल किया जो की किसी भी खिलाड़ी द्वारा किये गये सबसे अधिक गोल हैं. उन्होंने अमेरिका के फुटबॉलर एबी वाम्बच के 184 गोल के रिकॉर्ड को तोडा. इस रिकॉर्ड में महिला तथा पुरुष दोनों वर्ग शामिल हैं.
9.d. 5 लाख रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2020 में 5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर छूट की घोषणा की गई है. इसके अतिरिक्त 5 से 7.5 लाख रुपये की वार्षिक आय पर 10% आयकर और 10 से 12.5 लाख की वार्षिक आय पर 20% इनकम टैक्स लगाने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि नई कर व्यवस्था कर दाताओं के लिए वैकल्पिक होगी.
10.c. 5958 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि केंद्र सरकार जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के विकास हेतु विशेष कदम उठा रही है. हाल में गठित संघ राज्यों के लिए 2020-21 में 30,757 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव है. सरकार की ओर से लद्दाख के लिए 5958 करोड़ रुपये के बजट का घोषणा किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation