कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) ने विश्वभर में तबाही मचा रखी है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का अब एक नया सब-वेरिएंट भी सामने आ गया है, जिसे BA.2 नाम दिया गया है. अब तक ये नया सब- वेरिएंट विश्व के भारत समेत 40 देशों में पहुंच चुका है और माना जा रहा है कि ये वेरिएंट बहुत तेजी से विश्व के बाकी देशों में भी फैल सकता है.
कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के एक नए सब वेरिएंट BA.2 की पहचान की गई है. इसे 'स्टेल्थ ओमिक्रॉन' कहा जा रहा है. ये नया सब वेरिएंट ओमिक्रॉन के बाकी स्ट्रेन को पीछे छोड़ते हुए विश्व के कई देशों में तेजी से फैल रहा है. कुछ विशेषज्ञ इसे कोरोना का नया वेरिएंट और कुछ ‘ओमिक्रॉन का भाई’ बता रहे हैं. विशेषज्ञ के अनुसार, 'स्टेल्थ ओमिक्रॉन' को पहले के स्ट्रेन से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला माना जा रहा है और इससे विश्व में कोरोना की और भी भयावह लहर आने का खतरा पैदा हो गया है.
ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन और डेनमार्क के हाल ही के डेटा बताते हैं कि BA.2 के मामले इन देशों मे बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके लक्षण की बात करें तो विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना के प्रत्येक वेरिएंट के लक्षण पहले की तुलना में अलग होते हैं.
ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीजों को नाक बहने या फिर गले में चुभन की शिकायत है. इन मरीजों को स्वाद या सुगंध में कमी का अहसास नहीं होता, जैसा कि डेल्टा केस में था. आपको बता दें कि अब ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट के अब तक कोई अलग लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. गले में खराश के बाद भी आरटी-पीसीआर टेस्ट में लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही हैं. हालांकि, इसमें भी बहती नाक, सिर दर्द, थकान, छींक आना एवं गले में खराश जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं.
ओमिक्रॉन का नया सब वैरिएंट क्या है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 26 नवंबर 2021 को ओमिक्रॉन या B.1.1.529 को वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ओमिक्रॉन के तीन सब वैरिएंट: BA.1, BA.2, और BA.3 हैं. ओमिक्रॉन के 23 दिसंबर 2021 तक 99 प्रतिशत सीक्वेंस्ड केसेस में सब वैरिएंट BA.1 पाया गया था. हाल ही के कुछ दिनों में ओमिक्रॉन का दूसरा सब वैरिएंट BA.2 या 'stealth omicron' तेजी से फैल रहा है.
इस वर्जन से बचाव कैसे करें
ओमिक्रॉन के BA.2 सब-वेरिएंट का पता केवल जीनोम सिक्वेंसिंग के माध्यम से लगाया जा सकता है. डॉक्टर्स का ओमिक्रॉन वेरिएंट के इस वर्जन से बचाव हेतु कहना है कि, सभी नागरिक अपना कोरोना वैक्सीनेशन कराएं और कोविड-19 अनुरुप व्यवहार का पालन करें. इनमें मास्क का इस्तेमाल एवं सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियम शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation