वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2018 में भारतीय संस्थानों का प्रदर्शन एक बार फिर खराब रहा. 5 सितम्बर 2017 को जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2018 में देश के सर्वोच्च रैंक पाने वाले संस्थान में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) शामिल है. यह रैंकिंग टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की.
आईआईएससी की रैंकिंग पिछले साल के 201-250 टॉप संस्थान से घटकर 251-300 कैटिगरी में आ गई. आईआईएससी के परफॉर्मेंस में गिरावट का कारण इसके रिसर्च प्रभाव स्कोर और रिसर्च इनकम में गिरावट को बताया गया.
आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर जो अब तक सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्थान में थे, की रैंकिंग 401-500 क्लब से 501-600 क्लब में आ गई. आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग में कोई फर्क नहीं आया. यह अभी 351-400 वाले क्लब शामिल है. आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी रुड़की ने भी 501-600 वाले ब्रैकिट में अपनी पोजिशन बरकरार रखी है.
टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) ग्लोबल रैंकिंग्स के एडिटोरियल डायरेक्टर फिल बेटी के अनुसार 'यह निराशाजनक है कि बढ़ती वैश्विक प्रतियोगिता के बीच टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में भारत का परफॉर्मेंस सही नहीं रहा है.' चीन, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर की नामी यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग लगातार बढ़ रही है. इसीलिए भारत का परफॉर्मेंस चिंता का विषय अत्यधिक है.
एडिटोरियल डायरेक्टर फिल बेटी के अनुसार भारतीय संस्थान के पिछड़ने का कारण अंतरराष्ट्रीयकरण मोर्चे पर पीछे रहना है. उन्होंने कहा, 'भारत में अध्ययन करने वाले विदेशी छात्रों की संख्याओं को सरकारी पॉलिसी में सख्ती से सीमित कर दिया गया है. इस पॉलिसी के कारण लॉन्ग टर्म फैकल्टी पोजिशन में विदेशी स्कॉलरों की नियुक्ति नहीं हो पाती है.'
टीएचई रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन पर यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड है जिसके बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी का नंबर है. कैलिफॉर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी और स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation