World Water Day 2022: प्रत्येक साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. विश्व जल दिवस (World Water Day) को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में पीने के पानी की आपूर्ति करना तथा उसका महत्व समझाने का है. आपको बता दें कि दुनिया को पानी की जरूरत को समझाने के उद्देश्य से ही विश्व जल दिवस को मनाने की प्रथा शुरू हुई है.
यह दिवस ताजे पानी के महत्व को फैलाने हेतु मनाया जाता है. यह दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा तथा साथ ही दुनिया भर में विभिन्न अन्य संगठनों द्वारा मनाया जाता है. विश्व जल दिवस के मौके पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. भाषण, कविताओं एवं कहानियों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण तथा इसका महत्व समझाने की कोशिश की जाती है.
विश्व जल दिवस 2022 की थीम
विश्व जल दिवस प्रत्येक साल एक थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल की थीम- ‘भूजल: अदृश्य को दृश्यमान बनाना (Groundwater: Making The Invisible Visible)’ है.
यह दिवस क्यों मनाया जाता है?
विश्व जल दिवस को इसलिए मनाया जाता है ताकी विश्वभर के सभी विकसित देशों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो. इसके अलावा इस दिन जल संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया जाता है. वर्तमान समय में भारत सहित दुनियाभर में पीने के पानी का स्रोत कम होता जा रह है.
मनुष्य पानी की महत्व को भूलता जा रहा है. इसके चलते आज जल संकट सबके सामने है. इसी उद्देश्य से पानी की महत्ता लोगों को समझाने हेतु विश्व जल दिवस की शुरुआत हुई. विश्व भर में साफ जल की अनुपलब्धता के चलते ही जल जनित रोग महामारी का रूप ले रहे हैं.
विश्व जल दिवस मनाने की शुरूआत
संयुक्त राष्ट्र ने विश्व को पानी की जरूरत से अवगत कराने के उद्देश्य से ‘विश्व जल दिवस’ मनाने की शुरुआत की थी. साल 1992 में रियो डि जेनेरियो में आयोजित पर्यावरण तथा विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCED) में विश्व जल दिवस को मनाने की शुरूआत की गई थी. इस दिवस का आयोजन पहली बार 1993 में 22 मार्च को हुआ था.
विश्व जल दिवस मनाने का उद्देश्य क्या है?
विश्व जल दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया को यह बताना है कि पानी बचाना कितना जरूरी है, ये हमारा मूलभूत संसाधन है, इससे कई काम संचालित होते हैं तथा इसकी कमी से ज्यादातर क्रिया कलाप ठप हो सकते हैं. लोगों को बताना कि पानी के बिना उनके अस्तित्व पर संकट गहरा सकता है- यही इसका मुख्य उद्देश्य है.
विश्व जल दिवस कैसे मनाया जाता है?
प्रत्येक साल विश्व जल दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. भाषण, कविताओं एवं कहानियों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण और इसका महत्व समझाने की कोशिश की जाती है. कई तरह की तस्वीरें और पोस्टर शेयर किए जाते हैं जिनका मूल उद्देश्य लोगों को पानी की जरूरत समझाना होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation