फ्यूचर शॉक नामक पुस्तक के लेखक एल्विन टॉफ्लर का 27 जून 2016 को लॉस एंजलिस में निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे.
इस पुस्तक में उन्होंने 1960 के दशक में हो रहे सामाजिक परिवर्तन के कारण लोगों में बढ़ रही बेचैनी पर प्रकाश डाला था.
एल्विन टॉफ्लर
• एल्विन टॉफ्लर अपनी पुस्तकों में मॉडर्न तकनीक के बारे में चर्चा किये जाने के कारण प्रसिद्ध थे.
• उनके लेखन में विशेष रूप से ‘डिजिटल क्रांति एवं संचार क्रांति का विश्व समुदाय पर प्रभाव’ शामिल है.
• उन्होंने शुरुआती लेखन में तकनीक एवं इसके प्रभाव के बारे में जानकारी साझा की.
• वर्ष 1970 में उनकी लिखित पुस्तक फ्यूचर शॉक बेस्टसेलर रही.
• इस पुस्तक की विश्व में 6 मिलियन से अधिक प्रतियाँ बिकीं.
• उनके लेखन का विश्व के राजनेताओं एवं उद्योगपतियों पर गहरा प्रभाव था.
• उन्होंने वर्ष 1950 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में स्नातक डिग्री हासिल की.
• उनकी अन्य प्रसिद्ध पुस्तकें हैं – द थर्ड वेव, पावर शिफ्ट:नॉलेज, वेल्थ एंड वायलेंस एट द एज ऑफ़ ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी.
Latest Stories
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation