प्रसिद्ध योगगुरु टीकेवी डेसीकाचर का 8 अगस्त 2016 को चेन्नई में निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. उन्हें योगाभ्यास को स्वास्थ्य लाभ एवं थेरेपी बनाने का श्रेय जाता है.
टीकेवी डेसीकाचर
• डेसीकाचर, टी कृष्णमचार्य के पुत्र हैं, उन्हें आधुनिक योग का जनक भी कहा जाता है.
• वे अपने पिता से योग सीखने से पूर्व इंजीनियरिंग के छात्र थे.
• वे स्वयं के बनाये गये योगाभ्यास, विनीयोग से लोगों को स्वास्थ्य लाभ कराने के लिए भी जाना जाता है.
• उन्होंने जनवरी 1966 को प्रसिद्ध दार्शनिक जे कृष्णमूर्ति को भी योग सिखाया.
• वर्ष 1976 में उन्होंने कृष्णमचार्य योगा मंदिरम की स्थापना की जिसमें 1000 से अधिक छात्र पढ़ते हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation