अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी रोधी दिवस विश्वभर में 26 जून 2013 को मनाया गया. वर्ष 2013 के लिए इसका विषय रखा गया- मेक हेल्थ योर न्यू हाई इन लाइफ, नॉट ड्रग्स (Make health your new high in life, not drugs). वर्ष 2013 के अभियान का उद्देश्य इन्टरनेट के जरिए खुले तौर पर बेचे जा रहे मादक द्रव्यों के व्यापार पर अंकुश लगाना है.
अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी रोधी दिवस से संबंधित मुख्य तथ्य
• मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और उनकी लत छुड़ाने के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जून को यह दिन मनाया जाता है.
• संयुक्त राष्ट्र संघ ने 7 दिसंबर 1987 को प्रत्येक वर्ष 26 जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी.
• पहली बार यह दिवस 26 जून 1988 को विश्वभर में मनाया गया था.
विदित हो कि विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 15 से 64 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग 21 करोड़ लोग नशे के शिकार हो जाते हैं. भारत जहां नशीली दवाओं का व्यापार अपने पैर पसार चुका है. वहीं सरकार ने अवैध पदार्थों के बड़े पैमाने पर उपयोग के लिए जांच के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के नशामुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अधिसूचित सरकारी अस्पतालों में लोगों को चिकित्सकीय सहायता के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation