अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी और क्लब फुटबॉल में बार्सिलोना से खेलने वाले लियोनेल मेसी को वर्ष 2011 के लिए फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी का सम्मान दिया गया. लियोनेल मेसी ने यह सम्मान पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और स्पेन के ज़ावी को पीछे छोड़ते हुए 9 जनवरी 2012 को जीता.
लियोनेल मेसी को लगातार तीसरी बार (वर्ष 2009, 2010 और 2011) फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी का सम्मान मिला है. फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी का सम्मान बलों द'अ (Ballon D’or, गोल्डन बॉल) के नाम से जाना जाता है.
वर्ष 2011 के बलों द'अ (Ballon D’or, गोल्डन बॉल) सम्मान के लिए अंतिम तीन खिलाड़ियों में जगह बनाने वाले अन्य दो खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (क्लब रियाल मैड्रिड) और स्पेन के ज़ावी (क्लब बार्सिलोना) हैं.
ज्ञातव्य हो कि तीसरी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी (बलों द'अ, Ballon D’or, गोल्डन बॉल) सम्मान पाने वाले लियोनेल मेसी विश्व के चौथे फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं. इससे पहले योहान क्रीफ़, मार्को वैन बास्टेन और मिशेल प्लातिनी ने ये सम्मान तीन बार हासिल किया था.
फीफा द्वारा वर्ष 2011 के लिए अन्य पुरस्कार: जापान की महिला फुटबॉल खिलाड़ी होमारे सावा को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉल खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कोच पेप ग्वारडियोला को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया. महिला फुटबॉल में सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार जापान के नोरियो सासाकी को दिया गया. जबकि फीफा का फेयर प्ले अवार्ड जापान फुटबॉल एसोसिएशन को दिया गया. ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी नेमर को वर्ष 2011 के सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए पुरस्कृत किया गया. साथ ही फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच सर एलेक्स फ़र्ग्यूसन को फुटबॉल में उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation