लेखक-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर और आमिर खान अभिनीत फिल्म लगान टाइम पत्रिका द्वारा खेल पर बनी 25 सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल की गई. अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने 25 सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची 25 सितंबर 2011 को जारी की.
टाइम पत्रिका द्वारा खेल पर बनी 25 सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में लगान 14वें स्थान पर है. टाइम पत्रिका ने बताया कि एक खेल पर बनी फिल्म, सामाजिक दस्तावेज या सामुदायिक हर्षोल्लास के रूप में लगान सर्वकालिक ऑल राउंडर है. इस सूची में शामिल एकमात्र भारतीय फिल्म लगान का संगीत-निर्देशन एआर रहमान ने किया था.
टाइम पत्रिका द्वारा खेल पर बनी 25 सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में बीग लेबोस्की (Big Lebowski), बॉडी एंड सोल (Body and Soul), ब्रेकिंग अवे (Breaking Away), बुल डरहम (Bull Durham) और कैडिशैक (Caddyshack) क्रमशः शीर्ष से पांचवें स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation