भारत के रविचंद्रन अश्विन को 11 अगस्त 2014 को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टेस्ट ऑल–राउंडर का रैंक दिया गया. पहले नंबर पर वह मैन्चेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी के बाद पहुंचे हैं.
उन्होंने ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेले गए मैच की दोनों पारियों में 40 और 46 नाबाद रन बनाए जबकि भारत यह मैच एक पारी औऱ 54 रनों से हार गया था. आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग दुबई में जारी की गई. भारतीय ऑफ–स्पिनर अश्विन ने 372 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर (365 अंक) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट ऑल राउंडरों की आईसीस प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया.
इसके अलावा, भारत इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में अपनी जगह बरकार नहीं रख सका और दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के बाद अब वह चौथे स्थान पर है. इस रैंकिंग में इंग्लैंड पांचवे स्थान पर है.
जारी की गई रैंकिंग के मुताबिक अफ्रीका आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में 124 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. इसके बाद 123 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और 103 अंकों के साथ पाकिस्तान का नंबर है. हालांकि भारत 102 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बना हुआ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation