इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) के शोध एवं विकास विभाग के निदेशक आरके मल्होत्रा को 3 जून 2014 को इसका प्रभारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया. लोक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने आईओसी के प्रभारी अध्यक्ष के रूप में मल्होत्रा को नियुक्त किया.
विदित हो कि आईओसी के निवर्तमान अध्यक्ष ‘आरएस बुटोला’ के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत (31 मई 2014) होने एवं उनकी जगह नए अध्यक्ष की नियुक्ति न हो पाने की वजह से आरके मल्होत्रा को यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) से संबंधित मुख्य तथ्य
इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) भारत सरकार के अधीन, खनिज तेल एवं प्राकृतिक गैस के उत्पादन एवं वितरण से संबंधित एक ‘सार्वजनिक क्षेत्र’ की कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 1964 में हुई. आईओसी एक ‘महारत्न’ दर्जा प्राप्त कंपनी है. इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation