अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप मेकर कंपनी इंटेल ने ‘कोर एम’ प्रॉसेसर 3 जून 2014 को लांच किया. ‘कोर एम’ प्रॉसेसर इंटेल के इतिहास में सर्वाधिक एनर्जी इफीशिएंट प्रॉसेसर है.
‘कोर एम’ प्रॉसेसर को फैनलेस बोर्डवेल चिप में लगाया जा सकता है. ‘कोर एम’ प्रॉसेसर 14 नैनोमीटर का और लैपटॉप एवं टैबलेट दोनों में उपयोग किया जा सकता है. इसका वजन 670 ग्राम और 7.2 एमएम पतला है. ‘कोर एम’ जेडडीनेट के साथ (ZDNet) 5 गीगाहर्ट्ज (5GHz) की कार्यक्षमता उपलब्ध कराने मे सक्षम है.
इंटेल ने इसके साथ ही कोर आई7 चिप (Core i7 chip) भी लांच किया. कोर आई7 चिप (Core i7 chip) का कोड नाम डेविल्स कैनियन (Devil's Canyon) है. यह 4 गीगा हर्ट्ज (4GHz) की फ्रीक्वेंसी पर काम कर सकता है.
विदित हो कि हाल ही में इंटेल ने नयी पीढ़ी के हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर लांच किये जो कि स्वचालित कारों के निर्माण के उद्देश्यों को पूरा करने में सहायक होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation