इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) ने वर्ष 2013-14 के लिए भारत सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) 20 मार्च 2013 को किया. इस समझौता ज्ञापन पर इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आईटीपीओ के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक रीता मेनन और भारत सरकार की ओर से वाणिज्य सचिव एसआर राव ने हस्ताक्षर किए.
समझौता ज्ञापन के मुख्य बिंदु
• समझौता ज्ञापन के तहत आईटीपीओ द्वारा वर्ष 2013-14 में 100 करोड़ का अनुमानित अधिशेष किया जाना निर्धारित है.
• समझौता ज्ञापन के तहत वित्त वर्ष 2013-14 के लिए आईटीपीओ हेतु निवेश लक्ष्य केंद्रीय मंत्रिमंडल को प्रस्तावित किया जाना है. इसके तहत प्रगति मैदान के पुनर्विकास हेतु एक आधुनिक और एकीकृत राज्य के कला प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर का प्रस्ताव किया गया है.
• इसके तहत आईटीपीओ के कर्मचारियों को 850 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाना है.
• बिजली (5 प्रतिशत) और पानी (10 प्रतिशत ) की खपत में कमी का लक्ष्य रखा गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation