यहां पर जो क्विज दिए गए हैं वह सभी आर्थिक जगत के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित है. प्रस्तुत सभी क्विज जुलाई 2013 में भारत एवं विश्व के आर्थिक जगत में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं.
इन्हें विभिन्न परीक्षाओं को ध्यान में रखकर jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
इसमें भारतीय रिजर्व बैंक की तिमाही समीक्षा रिपोर्ट, एफडीआई, आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन, आईएमएफ एवं एशियन डेवेपलपमेंट बैंक द्वारा जारी रिपोर्टों पर क्विज दिए गए हैं.
ये क्विज विभिन्न प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षाओं यथा- IAS/State PCS, SSC, Banking, UGC NET, CTET आदि के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के उस भाग के लिए अति उपयोगी हैं. जिसका सम्बन्ध भारतीय एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था से है.
इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह सुनिश्चित करेगा.
1. अंतर मंत्रालयी निकाय दूरसंचार आयोग ने दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा को बढ़ाने की मंजूरी 2 जुलाई 2013 को दी. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. इसे बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है.
2. दूरसंचार क्षेत्र में एफडीआई सीमा को बढ़ाने की मंजूरी के पहले यह सीमा 74 प्रतिशत थी.
3. इस क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढाने का उद्देश्य दूरसंचार उद्योग को नया निवेश हासिल करने में मदद करना है ताकि उसे वित्तीय बोझ घटाने में सहायता प्राप्त हो.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. केंद्र सरकार के विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने देश के फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के सात नये प्रस्तावों की मंजूरी 5 जुलाई 2013 को प्रदान की. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. भारत में फार्मा उद्योग में उन परियोजनाओं के लिए स्वत: मंजूरी मार्ग से 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति है जो कि नई हैं.
2. फार्मा उद्योग के सन्दर्भ में पहले से चल रही परियोजनाओं में एफडीआई के लिए एफआईपीबी की अनुमति लेना अनिवार्य है.
3. विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड एक अंतरमंत्रालीय निकाय है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
3. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए:
कथन (A) : भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का स्वत: मंजूरी मार्ग उन क्षेत्रों के लिए खोल दिया गया है जिनमें 100 फीसदी विदेशी निवेश की अनुमति है.
कारण (R) : भारत में फार्मा उद्योग में नई परियोजनाओ के लिए 100 फीसदी विदेशी निवेश स्वत: मंजूरी मार्ग से किया जा सकता है.
नीचे दिए गए कूट से आप सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा, (A) की सही व्याख्या (R) है.
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं किन्तु, (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation