यहां पर ऐसे पांच क्विज दिए गए हैं जो भारत/विश्व के अंदर आर्थिक जगत से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो IAS/ State PCS /IBPS/ SSC जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यह क्विज 21-27 अक्टूबर 2013 के मध्य के हैं.
1. देश में आर्थिक गिरावट जारी रहने के बावजूद शीर्ष चार आईटी कंपनियों की कुल नकदी राशि में वृद्धि हो रही है. इन चारों प्रमुख आईटी कंपनियों की कुल नकदी राशि में वित्त वर्ष 2013-13 की समाप्ति से लेकर 30 सितंबर 2013 तक कितनी वृद्धि हुई?
a. 2 अरब डॉलर
b. 1.5 अरब डॉलर
c. 1 अरब डॉलर
d. 0.5 अरब डॉलर
Answer: (c) 1 अरब डॉलर
2. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 28 अक्टूबर 2013 को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 13 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की. वित्त वर्ष 2013-14 के 1 अप्रैल से 30 सिंतबर 2013 की अवधि के दौरान देश में कितने डॉलर का विदेशी निवेश हुआ?
a. 8 बिलियन
b. 8.46 बिलियन
c. 7.46 बिलियन
d. 6 बिलियन
Answer: (b) 8.46 बिलियन
3. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 28 अक्टूबर 2013 को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 13 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की. इस प्रस्ताव की कुल राशि कितनी है?
a. 1258 करोड़ रुपये
b. 1200 करोड़ रुपये
c. 1100 करोड़ रुपये
d. 1300 करोड़ रुपये
Answer: (a) 1258 करोड़ रुपये
4. देश में प्रत्यक्ष विदेश निवेश का प्रवाह अगस्त 2013 माह में 1.4 अरब डॉलर रहा जो कि पिछले आठ महीनों का सबसे न्यूनतम स्तर है. जुलाई 2013 में देश में प्रत्यक्ष विदेश निवेश का प्रवाह कितना था? यह आंकड़े 27 अक्टूबर 2013 को जारी किए गए.
a. 2.32 बिलियन अमेरिकी डॉलर
b. 1.63 बिलियन अमेरिकी डॉलर
c. 1.44 बिलियन अमेरिकी डॉलर
d. 1.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर
Answer: (d) 1.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर
5. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए:
कथन (A) केंद्र सरकार ने कम्पनियों द्वारा आम लोगों से जमा की गई रकम को अनिवार्य बीमा कवर प्रदान करने तथा ऐसा न करने पर जुर्माने के रूप में 18 प्रतिशत तक सालाना ब्याज दर लेने की पेशकश की है.
कारण (R) : निवेशक पैसा उगाहने की धोखाधड़ी वाली योजनाओं में संलग्न हैं.
नीचे दिए गए कूट से आप सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा, (A) की सही व्याख्या (R) है.
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं किन्तु, (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है.
Answer: (a)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation