यहां पर आर्थिक क्षेत्र से सम्बंधित पांच क्विज दिए गए हैं. यह क्विज jagranjosh.com के प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण हैं. यह क्विज 29 अप्रैल से 5 मई 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. परीक्षार्थी इन क्विज का उपयोग अपनी तैयारी के लिए कर सकते हैं.
1. देश में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों के उत्पादन के बारे में तीसरा अग्रिम अनुमान 3 मई 2013 को जारी किया गया. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. तीसरे अग्रिम अनुमान में फसल वर्ष 2012-13 (जुलाई-जून) में देश का खाद्यान्न उत्पादन कुल 25.53 करोड़ टन होने का अनुमान है.
2. फरवरी 2013 में जारी दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार फसल वर्ष 2012-13 (जुलाई–जून) में खाद्यान्न उत्पादन 25.01 करोड़ टन रहने का अनुमान लगाया था.
3. यह आंकड़े केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी किए जाते हैं.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (d) सभी 1, 2 और 3
2. इकोनॉमिस्ट मैगजीन के 165 देशों पर आधारित प्रजातंत्र इंडेक्स 2012 (Index of Democracy) 30 अप्रैल 2013 को जारी किया. इसमें नॉर्वे 9.93 अंकों के साथ पहले, स्वीडन (9.73) दूसरे व आइसलैंड (9.65) तीसरे स्थान पर है. इस इंडेक्स में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
a. 35वां
b. 38वां
c. 21वां
d. 40वां
Answer: (b) 38वां
3. केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी फसल वर्ष 2012-13 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार देश में कितने टन चावल के उत्पादन का अनुमान लगाया गया है?
a. 10.62 करोड़
b. 9.48 करोड़
c. 9.36 करोड़
d. 10.42 करोड़
Answer: (d) 10.42 करोड़
4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी गरीबों के लिए 22 हजार करोड़ रूपए के राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन को मई 2013 के पहले सप्ताह में मंजूरी प्रदान की. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है? उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूटों के आधार पर कीजिए:
1. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार और राज्य सरकार का अंशदान 75 और 25 के अनुपात में है.
2. यह योजना 50 हजार से अधिक की जनसंख्या वाले 779 शहरों और कस्बों में लागू की जानी है.
3. इस योजना के अंतर्गत शहरों में रहने वाले अल्प संख्यक गरीबों की प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा संबंधी जरूरतों पर जोर दिया गया है.
कूट:
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
Answer: (a) केवल 1 और 2
5. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में स्वीडन की कम्पनी आईकिया के कितने रूपए के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव को 2 मई 2013 को मंजूरी प्रदान की?
a. 8500 करोड़
b. 11500 करोड़
c. 9500 करोड़
d. 10500 करोड़
Answer: (d) 10500 करोड़
Comments
All Comments (0)
Join the conversation