पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका एक्सिलेंस जर्नलिज्म अवार्ड्स का आयोजन 16 जनवरी 2012 को किया गया. रामनाथ गोयनका एक्सिलेंस जर्नलिज्म अवार्ड्स से भारत के कुल 32 पत्रकारों को सम्मानित किया गया.
सीएनबीसीटीवी18 के उदयन मुखर्जी और द पायोनियर के जे गोपीकृष्णन को रामनाथ गोयनका जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया. 17 अलग अलग श्रेणी में दिए गए पुरस्कार में सिविक जर्नलिज्म के लिए तिप्ती लाहिरी, अनकवरिंग इंडिया इनविजिबल के लिए शिखा त्रिवेदी, हिंदी ब्रॉडकास्ट के लिए हीतेश जोशी समेत 32 पत्रकारों के उनके बेहतर काम के लिए पुरस्कार दिया गया. हिंदी प्रिंट मीडिया में दिए जाने वाले एकमात्र पुरस्कार से दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो चीफ अंशुमान तिवारी को सम्मानित किया गया.
पांचवें रामनाथ गोयनका एक्सिलेंस जर्नलिज्म अवार्ड्स में विजेताओं की सूची तैयार करने के लिए दस सदस्यों के निर्णायक मंडल था. निर्णायक मंडल में इनफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति, राज्यसभा सदस्य व कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन, एचटी मीडिया लिमिटेड की वाइस चेयरपर्सन तथा संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया, आइआइएम-ए के निदेशक बकुल डोलकिया, मैनेजमेंट कंसलटेंट रामा बिजापुरकर, फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल, एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारिख, कानूनी मामलों के विशेषज्ञ फली एस. नरीमन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन केशव महिंद्रा शामिल थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation