भारतीय आइटी कंपनी एनआइआइटी टेक्नोलॉजीज (NIIT Technologies) ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड की सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी प्रोएक्टा सिस्तेमाज डी इन्फॉर्मेशन एसएस (Proyecta Sistemas de Informacion SA) का अधिग्रहण 16 अगस्त 2011 को किया. यह अधिग्रहण लगभग 70 लाख डॉलर में किया गया.
प्रोएक्टा सिस्तेमाज डी इन्फॉर्मेशन एसएस का 90 फीसदी कारोबार ट्रैवल-टूरिज्म और बैंकिंग-वित्तीय सेवा क्षेत्र से है. इस अधिग्रहण के बाद भारतीय आइटी कंपनी एनआइआइटी टेक्नोलॉजीज (NIIT Technologies) को स्पैनिश बोलने वाले लैटिन अमेरिकी देशों में ट्रैवल-टूरिज्म और बैंकिंग-वित्तीय सेवा क्षेत्र में विस्तार में मदद मिलनी है.
ज्ञातव्य हो कि एनआइआइटी टेक्नोलॉजीज के कुल वैश्विक राजस्व में यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका देशों का 35 प्रतिशत योगदान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation