ओलिव रिडले कछुए का समुहात्मक बसेरा ओडिशा के गंजम जिले में शुरू

Mar 14, 2015, 12:31 IST

समुद्री कछुए ओलिव रिडले (Lepidochelys olivacea) लुप्तप्राय प्रजातियों का समुहात्मक बसेरा मार्च 2015 के दूसरे सप्ताह में ओडिशा के गंजम जिले के रुशिकुल्या नदी मुहाने के पास शुरू हो गया

समुद्री कछुए ओलिव रिडले (Lepidochelys olivacea) लुप्तप्राय प्रजातियों का समुहात्मक बसेरा मार्च 2015 के दूसरे सप्ताह में ओडिशा के गंजम जिले के रुशिकुल्या नदी मुहाने के पास शुरू हो गया.
बसेरे के पहले दिन करीब 10000 महिला कछुओं ने 3 किमी लंबी रेतीली समुद्री तट पर चारों ओर गोखाराकुदा से पोदाम्पेता तक अंडे दिए. वन्यजीव विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान लगाया है कि यह अनोखी घटना है जो कुछ और दिनों के लिए जारी रहेगी.
ओलिव रिडले के इस समुहात्मक बसेरे को छिटपुट कौवों के द्वारा शिकार किया जा रहा है. यह दुनिया का गाहिरमाथा (यह ओलिव रिडले समुद्री कछुए के लिए दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण समुहात्मक बसेरा) के बाद दूसरा सबसे बड़ा समुहात्मक बसेरा है.
ओलिव रिडले के समुहात्मक बसेरे के अन्य प्रसिद्ध स्थानों में ओडिशा तट के देवी नदी के मुहाने हैं.
ओलिव रिडले और उसके अंडे को सुरक्षित करने के लिए उठाये गए कदम
करीब 100-150 अंडे प्रत्येक महिला कछुआ द्वारा दिए जाते हैं और उनके अण्डों को सुरक्षित करने का कार्य 175 व्यक्तियों (वन कर्मी, वन्यजीव कार्यकर्ताओं और आस-पास के ग्रामीणों) कि सहायता से 24 घंटे किया जाता है. यह संरक्षण अगले 50 दिनों के लिए अंडे सेने तक जारी रहेगा.
इस सुरक्षा की आवश्यकता इसलिए पड़ती है क्योंकि मादा कछुए 45 से 50 दिन तक अंडे सेने से लेकर बच्चे कछुए उभरने तक इंतजार नहीं करती.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News