पाकिस्तान के क्रिकेट पत्रकार कमर अहमद 400 क्रिकेट टेस्ट मैच कवर करने वाले इतिहास के तीसरे व्यक्ति बन गए. उन्होंने अपना 400 वां टेस्ट मैच 16 जनवरी 2014 को कवर किया जो कि पाकिस्तान और श्रीलंका के मध्य शारजाह में खेला गया. यह टेस्ट मैच अब तक का 2115 वां टेस्ट मैच था.
76 वर्षीय कमर अहमद से पहले ने ब्रिटिश पत्रकार जॉन वुडकॉक और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से लेखक और कमेंटेटर बने रिची बेनौड ने यह रिकॉर्ड बनाया था.
क्रिकेट में कमर अहमद से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• कमर अहमद ने वर्ष 1984 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हैदाराबाद में हुए 1000वें टेस्ट मैच को कवर किया था.
• कमर अहमद दोस्तों और क्रिकेटरों के बीच दुनिया भर में क्यू के नाम से जाने जाते हैं.
• 2000वां टेस्ट मैच जो कि इंग्लैंड और भारत के बीच वर्ष 2011 में लॉर्ड्स में खेला गया था, को कमर अहमद ने कवर किया.
• उन्होंने अब तक 732 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और आठ विश्व कप टूर्नामेंट को कवर किया.
• उन्होंने बतौर धीमी गति के बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था. उस मैच में उन्होंने पांच महान मोहम्मद भाईयों वजीर, मुश्ताक, शाहीक, हनीफ और रईस, को आउट किया था.
• उन्होंने पहले मैच की रिपोर्टिंग वर्ष 1974 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ की थी. वह मैच 743 वां टेस्ट मैच था.
• उन्होंने आज तक हुए कुल मैचों में से 19 फीसदी मैच कवर किए हैं और चार दशकों में खेले गए कुल टेस्ट मैचों में से 29 फीसदी मैचों को कवर किया है.
• उन्होंने टेस्ट मैचों के लिए 107 स्थानों में से 59 स्थानों को कवर किया है.
टेस्ट क्रिकेट के बारे में
टेस्ट क्रिकेट वर्ष 1877 में शुरू हुआ था. 400 वां टेस्ट मैच फरवरी 1955 में खेला गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation