यहां पर ऐसे पांच क्विज दिए गए हैं जो भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के परीक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यह क्विज 22-28 अप्रैल 2013 के मध्य के हैं.
1.पाकिस्तान में कैद भारतीयों की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए गठित भारत-पाकिस्तान संयुक्त न्यायिक समिति के सभी सदस्यों ने लाहौर जेल का दौरा किया. इसी जेल में सरबजीत सिंह पर अन्य कैदियों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. निम्नलिखित कौन भारत की ओर से भारत-पाकिस्तान संयुक्त न्यायिक समिति के सदस्य हैं? उत्तर का चयन निम्नलिखित विकल्पों के आधार पर दीजिए.
a. सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएस गिल
b. सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमए खान
c. a और b दोनों
d. इनमें से कोई नहीं.
Answer: (c) a और b दोनों
2. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का अध्यक्ष निम्नलिखित में से किसे निर्वाचित किया गया? इन्होंने एडीबी के अध्यक्ष का कार्यभार 28 अप्रैल 2013 को ग्रहण किया ?
a. पी चिदंबरम
b. हारहिको कुरोदा
c. ताकेहिको नकाओ
d. ताकेहिको कुरोदा
Answer: (c) ताकेहिको नकाओ
3. 13वें दादा साहब फाल्के अकादमी पुरस्कार हेतु निम्नलिखित में से किसका चयन किया गया? यह पुरस्कार 30 अप्रैल 2013 को दिया जाना है.
a. अभिनेता राजेश खन्ना
b. फिल्मनिर्माता यशचोपड़ा
c. पार्श्व गायिका आशा भोसले
d. अक्षय खन्ना
Answer: (b) फिल्मनिर्माता यशचोपड़ा
4. बांग्लादेश का राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किसे निर्वाचित किया गया? इनका चुनाव 22 अप्रैल 2013 को हुआ.
a. एमए खान
b. काजी रकीबुद्दीन अहमद
c. अब्दुल हामिद
d. परवेज आलम
Answer: (c) अब्दुल हामिद
5. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमेंन इन रेडियो एंड टेलीविजन (International Association of Women in Radio and Television) ने निम्नलिखित में से किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार 26 अप्रैल 2013 को प्रदान किया?
a. जयचंदीराम
b. आशा भोसले
c. माला सिन्हा
d. किरण बेदी
Answer: (a) जयचंदीराम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation