Jagranjosh आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से उपयोगी करेंट अफेयर्स के विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों की एक श्रृंखला उपलब्ध करा रहा है.
1. निम्नलिखित कौन हैं, और वे किस कारण हाल में खबरों में रहें? (प्रत्येक का उत्तर 20 शब्दों में लिखो.)
A. डॉ. विश्वनाथ त्रिपाठी
B. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर
C. प्रफुल्ल बिदवई
D. आकार पटेल
E. संजय सुब्रह्मण्यम
F. सतनाम सिंह
G. डॉ बिमल के रॉय
H. सुंदरम रवि
I. डॉ. जी सतीश रेड्डी
2. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए.
A. हसनपुर
B. 28वें मूर्तिदेवी पुरस्कार
C. फीफा अंडर-20 विश्व कप 2015
D. क्लस्टर विकास योजना
E. एक रैंक एक पेंशन योजना
F. मिडिल ईस्ट रेस्पाइरेट्री सिंड्रोम (मार्स)
G. प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
H. सामरिक ऋण पुनर्गठन (एसडीआर) योजना
I. फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2015
J. जन औषधि योजना
3. वर्ष ‘2022 तक सभी के लिए आवास’ योजना क्या है? यह कब प्रारम्भ की गई? इसके उद्देश्यों का वर्णन कीजिए.
4. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट 2015 के मुख्य बिन्दुओं को दर्शाते हुए समीक्षा कीजिए.
5. ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) 2015 रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई. भारतीय संदर्भ में इसका मूल्यांकन कीजिए.
6. वर्ष 1999 में नेपाल-भारत के बीच हुई आवागमन संधि में क्या संशोधन किया गया? संशोधन के बाद दोनों देशों पर पड़ने वाले आर्थिक एवं वैदेशिक संबंधों की विवेचना कीजिए.
7. एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक क्या है? इसके कुल कितने सदस्य हैं? वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इस बैंक का क्या प्रभाव पड़ेगा?
8. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त के कार्यालय ने जबरन विस्थापन पर ‘ग्लोबल ट्रेंड: वर्ल्ड एट वार’ नामक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई. इसका वर्णन कीजिए.
9. भारत और तंजानिया के मध्य हुए समझौते का उल्लेख कीजिए. दोनों देशों पर पड़ने वाले प्रभावों का मूल्यांकन कीजिए.
10. चीन-ऑस्ट्रेलिया के मध्य हुए मुक्त व्यापार समझौते के प्रभावों का मूल्यांकन कीजिए.
11. राष्ट्रपति द्वारा मंजूर भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा समझौते के लिए 119वें संविधान संशोधन विधेयक के मुख्य प्रावधानों का वर्णन कीजिए.
12. मनरेगा क्या है? महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत सूखा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य दिवसों की संख्या बढ़ाकर कितनी कर दी गई?
13. नेपाल के पुनर्निर्माण हेतु अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया? इसके उद्देश्यों एवं परिणामों पर प्रकाश डालिए.
14. भारत और पोलैंड के मध्य व्यापारिक संबंध की विवेचना कीजिए. दोनों देशों ने वर्ष 2018 तक कितने डॉलर का व्यापारिक लक्ष्य निर्धारित किया है?
15. 26 देशों के बीच त्रिपक्षीय मुक्त व्यापार क्षेत्र (टीएफटीए) समझौते में कौन-कौन से देश शामिल हैं? वैश्विक संदर्भ में इसका क्या महत्व है?
16. विश्व के सात औद्योगिक देशों का 41वां ‘जी-7’ शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया? विस्तार से वर्णन कीजिए.
17. बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल के बीच हुए मोटर-वाहन समझौते का विस्तार से वर्णन कीजिए.
18. भारत और बांग्लादेश के मध्य 6 जून 2015 को ढाका में हुए द्विपक्षीय समझौतों का वर्णन कीजिए.
19. भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेलारूस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation