केंद्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री अजय माकन ने अपने पद से 15 जून 2013 को इस्तीफा दिया. उन्होंने इस्तीफा पार्टी के लिए काम करने की इच्छा के कारण दिया है.
इसके साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा रेलमंत्री सीपी जोशी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
अजय माकन से संबंधित मुख्य तथ्य
• 28 अक्टूबर 2012 में उन्हें कैबिनेट स्तर का मंत्री बनाया गया था.
• अजय माकन इससे पहले गृह राज्यमंत्री थे और बाद में उन्हें स्वतंत्र रूप से खेल और युवा मामलों का प्रभार सौंपा गया था.
• उनका चुनाव क्षेत्र नई दिल्ली (दिल्ली) है.
• वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य है.
• वह वर्ष 2009 में 15वीं लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए. यह लोक सभा के सदस्य के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल है.
• वर्ष 2004 से 2009 तक 14वीं लोक सभा के सदस्य रहे. यह लोक सभा के सदस्य के रूप में उनका पहला कार्यकाल था.
• वह वर्ष 2003 से 2004 तक दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष रहे.
सीपी जोशी से संबंधित मुख्य तथ्य
• उन्होंने 22 मई 2009 से 18 जनवरी 2011 तक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, ग्रामीण विकास और पंचायती राज का पद संभाला.
• 19 जनवरी 2011 को उन्हें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग नियुक्त किया गया.
• 22 सितंबर 2012 से 28 अक्टूबर 2012 तक उन्होंने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, रेल का अतिरिक्त प्रभार संभाला.
• 11 मई 2013 को उन्हें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, रेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
• वर्ष 2009 में वह 15वीं लोक सभा के सदस्य के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में भीलवाड़ा, राजस्थान क्षेत्र से निर्वाचित हुए.
• वह वर्ष 1980 से 2008 तक 4 कार्यकालों हेतु राजस्थान विधानस सभा के सदस्य रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation