केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने गुवाहाटी में असम में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए एनआरएचएम के तहत 500 करोड़ रुपये की कई नई स्वास्थ्य पहल 1 सितम्बर 2013 को शुरू की. इन नई पहल में शामिल हैं:-
• मुफ्त जेनेरिक औषधि सेवा
• राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
• नेशनल आयरन प्लस पहल
• राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा के लिए 359 नई एम्बुलेंस का बेड़ा
• एनआरएचएम के तहत मां एवं बच्चे के लिए ट्रैकिंग सिस्टम कॉल सेंटर और टेली-रेडियोलॉजी परियोजना
इसके अतिरिक्त गुलाम नबी आजाद ने विभिन्न जिला अस्पतालों में 14 एमसीएच प्रकोष्ठ की भी आधारशिला रखी जो अस्पतालों में प्रसव की बढ़ती जरूरतें पूरी करने हेतु 320 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे हैं. इन एमसीएच प्रकोष्ठ के चालू होने के बाद असम में स्वास्थ्य प्रणाली के लिए 1400 अतिरिक्त बिस्तर उपलब्ध होने हैं.
असम और एनआरएचएम
असम सरकार ने अब एनआरएचएम के तहत 5700 करोड़ रुपये से अधिक राशि का उपयोग कर लिया है तथा वर्ष 2013-14 हेतु राज्य के लिए 1150 करोड़ रुपये और मंजूर किए गए. राज्य में एनआरएचएम के तहत व्यापक ढांचागत मजबूती प्रदान की गई. हजारों स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण या नवीकरण किया गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 3212 नए निर्माण और 2048 नवीकरण की मंजूरी दी.
विदित हो कि राज्यों को एनआरएचएम के तहत 96000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी की गई है तथा लगभग 54000 नए निर्माण या सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों का नवीकरण किया गया.
जननी सुरक्षा योजना के तहत लगभग 24 लाख महिलाओं को शामिल किया गया और इस पर 466 करोड़ रुपये खर्च किए गए तथा वर्ष 2013-14 के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 66 करोड़ रुपये मंजूर किए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation