केरल राज्य यातायात परियोजना-2 के लिए भारत और विश्व बैंक ने 216 मिलियन अमेरिकी डालर का ऋण एवं परियोजना समझौता 19 जून 2013 को किया. इस समझौते का उद्देश्य केरल में सड़कों की हालत में सुधार, यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा है. इस परियोजना को 6 वर्ष में पूरा कर लिया जाना है.
इस समझौते पर भारत की तरफ से निलय मिताश (संयुक्य सचिव, आर्थिक कार्य विभाग) और विश्व बैंक की तरफ से ओन्नो रूहल (कंट्री डायरेक्टर, विश्व बैंक-भारत) ने और केरल सरकार की तरफ से टीओ सूरज सचिव, लोक कार्य विभाग ने समझौते पर हस्ताक्षर किए.
इस परियोजना के तीन मुख्य घटक
1. सड़क सम्पर्कता और सुरक्षा में सुधार: इसके तहत राज्य में 363 किलोमीटर की सड़क को उन्नत बनाया जाना है ताकि राज्य में सड़क सम्पर्कता बढ़े और प्रमुख सामाजिक-आर्थिक केंद्रों के मध्य यात्रा के समय में कमी आ सके.
2. सड़क सुरक्षा प्रबंधन: इसके तहत राज्य में सड़क प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करना किया जाना है ताकि सड़कों की सुरक्षा दुरुस्त हो सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
3. संस्थानों को मजबूत बनाना: इसके तहत राज्य के सड़क नेटवर्क संबंधी संस्थानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाना है ताकि बुनियादी ढांचे और सेवाओं में विकास हो सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation