यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जो 24 से 30 जून 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर कॉरपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह प्रश्न SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. निम्नलिखित में से दूरसंचार क्षेत्र की किस कंपनी ने ऑलवेज टॉक प्लान नाम का एक मासिक टैरिफ प्लान 24 जून 2013 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया?
a. भारती एयरटेल
b. आइडिया सेल्युलर
c. एमटीएस
d. वोडाफोन
Answer: (c) एमटीएस
2. विश्व स्तर पर बहुब्रांड रिटेल कारोबार करने वाली कंपनी वॉलमार्ट की भारतीय इकाई वॉलमार्ट इंडिया के अध्यक्ष राज जैन अपने पद से जून 2013 में इस्तीफा दिया. वॉलमार्ट निम्नलिखित में से किस देश से संबंध रखती है?
a. रूस
b. अमेरिका
c. ब्रिटेन
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: (b) अमेरिका
3. कर निर्माता कंपनी _____ ने भारत में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) इकोस्पोर्ट (Eco-Sport) को 26 जून 2013 को लॉन्च किया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. फोर्ड
b. होंडा
c. टोयोटा
d. मित्सुबिशी
Answer: (a) फोर्ड
4. ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम ने भारत में स्पोर्ट बाइक ड्यूक 390 को 25 जून 2013 को लॉन्च किया. केटीएम भारत में निम्नलिखित में से किस भारतीय कंपनी के सहयोग से बाइकों की बिक्री कर रही है?
a. हीरो मोटोकॉर्प
b. बजाज
c. होंडा
d. टीवीएस मोटर्स
Answer: (b) बजाज
5. गैर बैंकिंग कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट्स सोल्यूशंस लिमिटेड द्वारा देश का पहला एटीएम महाराष्ट्र के ठाणे जिले के चंद्रपाडा में स्थापित किया गया. इस एटीएम का नाम _______ रखा गया है. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. इंडीकेश
b. व्हाइटकेश
c. टेलरकेश
d. लेबलकेश
Answer: (a) इंडीकेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation