
उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता एवं शासक किम जोंग इल का एक रेल यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 17 दिसंबर 2011 को निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. निधन के समय वह एक उच्च स्तरीय निरीक्षण मिशन पर थे. उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में सरकारी टेलीविजन ने किम इने के निधन की घोषणा 19 दिसंबर 2011 को की. जोंग इल का अंतिम संस्कार 28 दिसम्बर को प्योंगयांग में किया जाना है. उनके निधन पर उत्तर कोरिया ने 29 दिसम्बर 2011 तक राष्ट्रीय शोक घोषित किया. किसी भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
साम्यवादी नेता किम जोंग इल को अपने पिता किम इल सुंग का वर्ष 1994 में निधन होने के बाद सत्ता विरासत में मिली. उनके पिता किम इल सुंग कम्युनिस्ट राष्ट्र के संस्थापक थे. किम जोंग इल ने प्योंगयांग के किम इल सुंग विश्वविद्यालय से स्नातक किया. वर्ष 1994 में उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग का नेतृत्व किया, कोरियन पीपल्स आर्मी के कमांडर बने और सत्तारूढ वर्कर्स पार्टी का अध्यक्ष पद संभाला.
उनके जन्म के बारे में मिथ प्रचलित रहे हैं कि किम जोंग इल का जन्म कोरिया के माउंट पाकडू में 1942 को हुआ था और स्वर्ग में इसका जश्न मनाया गया और एक नए इंद्रधनुष और एक नये सितारे का भी जन्म हुआ. हालांकि सोवियत संघ के रिकार्ड से पता चलता है कि उनका जन्म 1941 में साइबेरिया में हुआ था.
किम जोंग इल ने वर्ष 2006 में पहला परमाणु परीक्षण कर अपने देश को परमाणु संपन्न देशों की कतार में खड़ा कर दिया. उत्तर कोरिया में दूसरा परमाणु परीक्षण 2009 में हुआ. उत्तर कोरिया दुनिया का अत्यंत केंद्रीकृत और अनुदार अर्थव्यवस्था है. वर्षों से निवेश के अभाव और खराब प्रबंधन के कारण इसके सामने गंभीर आर्थिक समस्याएं हैं.
सितंबर 2010 में किम जोंग इल ने अपने तीसरे पुत्र बीस वर्षीय किम जोंग उन को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. किम जोंग उन, किम जोंग इल और उनकी दिवंगत तीसरी पत्नी को यंग हुई के सबसे छोटे बेटे हैं. किम जोंग उन को वर्ष 2010 उत्तर कोरिया की सेना कोरियन पीपुल्स आर्मी में जनरल के पद पर नियुक्त किया गया था. किम जोंग उन का सेना में ओहदा एक फोर स्टार जनरल के बराबर का है जो सेना का सर्वोच्च पद होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation