खालिद बहाह को यमन का प्रधानमंत्री 13 अक्टूबर 2014 को नियुक्त किया गया. खालिद बहाह को राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी ने नियुक्त किया. नियुक्ति के समय बहाह संयुक्त राष्ट्र में यमन गणराज्य के स्थायी प्रतिनिधि सेवारत थे. यह नियुक्ति सितम्बर 2014 में होथि और राष्ट्रपति मंसूर हादी के बीच हस्ताक्षरित सत्ता बंटवारे समझौते के तहत हुई. इस समझौते का उद्देश्य होथि और अलगाववादी समूह द्वारा समावेशी सरकार बनाना है.
अक्टूबर 2014 में, राष्ट्रपति मंसूर हादी ने प्रधानमंत्री पद के लिए अहमद अवाद बिन मुबारक का नाम प्रस्तावित किया लेकिन शिया मुस्लिम समूह होथि द्वारा अस्वीकार कर दिया गया. होथि समूह ने तीन नाम प्रस्तावित किए थे और खालिद बहाह उनमें से एक था.
- खालिद बहाह का जन्म वर्ष 1965 में हुआ था.
- खालिद बहाह ने भारत के पुणे विश्वविद्यालय से प्रशासन, व्यापार और वित्त में मास्टर की डिग्री प्राप्त की.
- खालिद बहाह संयुक्त राष्ट्र में यमन के राजदूत नियुक्त किए जाने से पहले यमन में तेल मंत्री के रूप में कार्य किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation