गीतकार समीर को वर्ष 2012-13 के राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से 13 अक्टूबर 2014 को सम्मानित किया गया. समीर को यह सम्मान गीत लेखन के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया. मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह ने गीतकार समीर को यह सम्मान गायक किशोर कुमार के जन्मस्थल खण्डवा (मध्य प्रदेश) में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया.
राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान
राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रतिवर्ष बारी-बारी से निर्देशन, अभिनय, पटकथा एवं गीत लेखन के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए दिया जाता है. इस सम्मान के तहत विजेता को दो लाख रुपए का चेक, सम्मान पट्टिका, शाल एवं श्रीफल प्रदान किया जाता है.
समीर से संबंधित मुख्य तथ्य
• समीर का जन्म 24 फरवरी 1958 में हुआ.
• वह गीतकार अनजान के बेटे हैं.
• समीर को सर्वश्रेष्ट गीतकार के रूप में वर्ष 1991, 1993 और 1994 में फिल्म फेयर पुरस्कार प्रदान किया गया.
• उन्हें आइफा स्क्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
• उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार का यश भारती सम्मान भी प्राप्त हुआ.
• समीर की जीवनी ‘समीर- ए वे विद वर्ड्स’ (Sameer – A Way with Words) है जो डेरेक बोस (Derek Bose) द्वारा लिखित है. वर्ष 2007 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा रिलीज की गई.
• समीर ने गत तीन दशकों से लगातार फिल्मों में एक गीतकार के रूप में अपना स्थान बनाया है.
• उन्होंने (समीर) दिल, आशिकी, दीवाना, हम हैं राही प्यार के, कुछ-कुछ होता है, बेटा, साजन, राजा हिन्दुस्तानी, फिजा, धड़कन, कभी खुशी-कभी गम, देवदास, तेरे नाम, धूम, साँवरिया एवं दबंग-2 आदि में गीत लिखे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation