गैर सरकारी संगठन वंदना फाउंडेशन ने एक्वा एटीएम (AQUATM, जल एटीएम) को मुंबई में 23 मार्च 2014 को प्रारम्भ किया. एक्वा एटीएम एक पानी वेंडिंग मशीन है जो ग्राहकों को एक रपये प्रति लीटर के हिसाब से पानी उपलब्ध करती है. इससे प्रतिदिन 1000 लीटर पानी लिया जा सकता है.
यह अपनी तरह की पहली एटीएम है जिससे पानी खरीदा जाता है. यह एटीएम मुंबई के मनखुर्द में स्थापित किया गया है. इन एक्वा एटीएम से प्रीपेड कार्ड के द्वारा भी पानी लेने सुविधा है. इन जल एटीएम के लिए वंदना फाउंडेशन ने एक अन्य एनजीओ एक्वारकाफ्ट से समझौता किया है.
वंदना फाउंडेशन
वंदना फाउंडेशन गैर सरकारी संगठन है. इसकी स्थापना मुंबई में कंपनी अधिनियम की धारा 25 के तहत वर्ष 2010 में की गई. सामान्यतः यह शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोगों को स्थायी आजीविका हेतु सहयोग प्रदान करने के लिए काम करता है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation