दिल्ली के एमआरएफ ड्राइवर, गौरव गिल ने 13 अप्रैल 2014 को वॉन्गेरी कार रैली 11.9 सेकेंड की बढ़त के साथ जीत ली. न्यूजीलैंड में यह उनके जीवन का पहला और एफआईए एशिया प्रशांत रैली चैंपियनशिप (एपीआरसी) में छठा खिताब है. वे एमआरएफ की टीम के लिए स्कोडा फाबिया एस2000 चला रहे थे. पिछले साल भी उन्होंने एपीआरसी चैंपियनशिप जीती थी.
यूरोपीयन चैंपियन जान कोपेचकी (चेक गणराज्य) दूसरे स्थान पर रहे. वे भी एमआरएफ स्कोडा के ड्राइवर हैं.
अंतिम दौड़ में गौरव ने सभी छह चरणों में जीत हासिल की जो कि बहुत मुश्किल लक्ष्य होता है. कुल मिलाकर, 14 चरणों में 220.87 किलोमीटर की दूरी तय की गई. इस वर्ष एक नया कोर्स लॉन्ग स्प्रिंगफिल्ड स्टेज की शुरुआत की गई थी. वॉन्गेरी की रैली एपीआरसी का ओपनिंग राउंड हो चुका है, प्रतियोगिता का दूसरा राउंड 17, 18 मई को न्यू कालेडोनिया में होगा.
अंतिम रिजल्ट
1. गौरव गिल/ गलेन मैक्नील– 2:11:39.7
2. जान कोपीचकी/ पावेल ड्रेसलर– 2:11:51.7
3. मार्क पेड्डर/ चार्ली डॉउलिंग– 2:20:02.3
Comments
All Comments (0)
Join the conversation