चीन ने पत्रकारों के लिए फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर से 6 नवंबर 2014 को प्रतिबंध हटा लिया. यह पहली बार है जब चीन ने किसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समारोह के लिए इंटरनेट के प्रतिबंधों में ढील दी. चीन ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर से प्रतिबंध हटाने की यह घोषणा बीजिंग में चल रहे एशिया–प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन (APEC समिट) में की.
एशिया– प्रशांत आर्थिक सहयोग फोरम मीडिया केंद्र ने रिपोर्टरों को ट्विटर, फेसबुक और वीडियो– साझा करने वाली वेबसाइट यू–ट्यूब का प्रयोग करने की इजाजत दे दी. इसने एपेक (APEC) के सम्मेलन स्थल पर दलाई लामा पर वेब सर्च करने की भी इजाजत दी जो कि इंटरनेट पर पूरी तरह से प्रतिबंधित है. पत्रकारों को उच्च–गति वाले इंटरनेट कनेक्शन भी मुहैया कराए गए.इस प्रकार की वेबसाइटों को सिर्फ बीजिंग में एक्सेस किया जा सकता है और अन्य जगहों पर इनके इस्तेमाल पर अभी भी चीन सरकार द्वार अनिवार्य प्रतिबंध लगा हुआ है.
लेखक आसानी से फेसबुक, ट्विटर, यू–ट्यूब औऱ गूगल पर लॉगइन कर सकते हैं जिन्हें चीन में बिना वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) कनेक्शन –जो कि बाहर से प्राप्त किया जाता है, की मदद के एक्सेस नहीं किया जा सकता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation