चीन ने 26 अक्टूबर 2015 को तिंहुई (Tianhui) -1 सी मानचित्र उपग्रह का गांसु के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में जिउक़ुअन (Jiuquan) उपग्रह केंद्र की नामित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.
तिंहुई (Tianhui) -1 सी मानचित्र उपग्रह को अंतरिक्ष में मार्च 2 डी कैरियर रॉकेट ने लांच पैड की सहायता से स्थापित किया.
यह नव स्थापित उपग्रह तिंहुई (Tianhui) वैज्ञानिक प्रयोगों, भूमि संसाधन सर्वेक्षण, मानचित्रण, फसल की उपज के आकलन और आपदा राहत के आकलन के लिए देश की क्षमता को बढ़ावा देगा.
तिंहुई (Tianhui) -1 सी, तिंहुई (Tianhui) -1 श्रृंखला का तीसरा उपग्रह है, जिसे चीन एयरोस्पेस विज्ञान और प्रौद्योगिकी निगम (सीएएसटीसी) की सहायक कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया.
प्रथम तिंहुई (Tianhui)- 1 मानचित्रक उपग्रह अगस्त 2010 में और तिंहुई (Tianhui) -1 बी मई 2012 में प्रक्षेपित किया गया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation