जमीला बायेज को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल प्रांत के “जिला एक” का पुलिस प्रमुख 15 जनवरी 2014 को नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति के साथ ही वह देश (अफगानिस्तान) की पहली महिला जिला पुलिस प्रमुख बन गईं. काबुल प्रांत के “जिला एक” में राष्ट्रपति महल के साथ कई मंत्रियों के घर हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान का सेंट्रल बैंक और सोने का मुख्य बाजार भी है.
जमीला बायेज अफगान पुलिस बल में तीन दशकों से भी पहले शामिल हुई थीं. वह इस नियुक्ति के पहले काबुल के पुलिस बल में कर्नल हैं.
जमीला बयाज की नियुक्ति कई मायनों में महत्वपूर्ण है. सबसे पहले, इस नियुक्ति से कई अफगानी महिलाओँ के लिए रैंकों में तरक्की का रास्ता खुलेगा. दूसरा, काबुल के प्रमुख जिलों में से “जिला एक” में पुलिस प्रमुख के पद पर उनकी नियुक्ति यह बताती है कि वर्ष 2001 में तालिबान को सत्ता से बाहर कर देने के बाद, अफगानी समाज में महिलाओं की स्थित सुधर रही है.
विदित हो कि काबुल प्रांत कुल 22 जिलों में बांटा हुआ है. हर एक अंक जिले का नाम बताता है और वह महत्व के लिहाज से आरोही कर्म में व्यवस्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation