आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने एंटरप्राइज सॉल्यूशन देने वाली फ्रांस की कंपनी अल्टी एसए की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 533 करोड़ रुपए (7.5 करोड़ यूरो) में करने का निर्णय किया. टीसीएस ने यह जानकारी 9 अप्रैल 2013 को दी.
यह अधिग्रहण टीसीएस को फ्रांस के आईटी सेवा कारोबार में वृद्धि करने में सहायक होना है. साथ ही फ्रांस और यूरोप के बैंकिंग, लक्जरी, मैन्युफैक्चरिंग और अन्य क्षेत्रों के कई बड़े ग्राहक भी भारतीय कंपनी को हासिल होने हैं. फ्रांस आइटी सेवा कारोबार के लिए यूरोप का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है. फ्रांस में आइटी सेवा कारोबार 30 अरब यूरो से ज्यादा है. टीसीएस यहां वर्ष 1992 से कारोबार कर रही है. यहां टीसीएस के 50 से ज्यादा ग्राहक है.
अल्टी एसए
अल्टी एसए एंटरप्राइज सॉल्यूशन सेवाओं के अलावा एश्योरेंस और सीआरएम सॉल्यूशंस सेवाएं भी उपलब्ध कराती है. इसके 1200 कर्मचारी हैं. फ्रांस के अलावा कंपनी का कारोबार बेल्जियम और स्विटजरलैंड में फैला है. वर्ष 2012 में इसका राजस्व 12.6 करोड़ यूरो (897 करोड़ रुपए) रहा.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एक आईटी सेवा, परामर्श और व्यापार समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है. टीसीएस आईटी, बीपीओ, बुनियादी ढांचा, इंजीनियरिंग और आश्वासन सेवाएं प्रदान करती है. टीसीए के 44 देशों में 263000 से अधिक प्रशिक्षित सलाहकार हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation