आल राउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को जून 2013 में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी हेतु वेस्टइंडीज की एकदिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान 4 मई 2013 को नियुक्त किया गया. ड्वेन ब्रावो ने डेरेन सैमी का स्थान लिया. डेरेन सैमी द्वारा टेस्ट और टी20 टीम की कप्तानी की जानी है.
29 वर्षीय ड्वेन ब्रावो ने वर्ष 2004 में एकदिवसीय क्रिकेट में पर्दापण किया था और 137 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2311 रन बनाए और 160 विकेट लिए. वेस्टइंडीज की टीम चैम्पियंस ट्राफी में ग्रुप बी में भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के साथ है.
वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है
ड्वेन ब्रावो (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), टिनो बेस्ट, डेरेन ब्रावो, जानसन चार्ल्स, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, सुनील नरेन, किरोन पोलार्ड, रवि रामपाल, केमार रोच, डेरेन सैमी, मालरेन सैमुअल्स, रामनरेश सरवन, डेवोन स्मिथ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation