दो भारतीय शांति सैनिकों को मरणोपरांत 22 मई 2015 को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित डैग हैम्मरस्कजोल्ड पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. जिन दो सैनिकों को इस सम्मान के लिए चुना गया है उनका नाम लांस नायक नंद राम और राजू यूसुफ है.
यह दोनों उन 126 पुलिस, सैन्य और नागरिकों में शामिल हैं जिन्हें वर्ष 2015 के संयुक्त राष्ट्र के डैग हैम्मरस्कजोल्ड पदक से सम्मानित के लिए चुना गया. उन्हें 2014 में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सेवा करते हुए उनके साहस और बलिदान के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया.
उन्हें संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस 29 मई 2015 को इस पदक से सम्मानित किया जाएगा.
लांस नायक नंद राम ने कॉंगो गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थिरता मिशन में भाग लिया था. जबकी राजू यूसुफ ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सुडान कार्यक्रम में भाग लिया था.
डैग हैम्मरस्कजोल्ड पदक के बारे में
• डैग हैम्मरस्कजोल्ड मेडल का नाम संयुक्त राष्ट्र के दूसरे महासचिव के नाम पर रखा गया औऱ यह हर वर्ष 29 मई को अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस के अवसर पर दिया जाता है.
• इस पुरस्कार की शुरुआत दिसंबर 2000 में की गई थी और यह शांति अभियानों में सैनिकों को सेवा के दौरान अपनी जान गंवाने पर दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation