कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री चरण दास महंत ने नई दिल्ली में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की नई वेबसाइट को 16 जुलाई 2013 को लांच किया. इस नई वेबसाइट में योजना तथा राज्य की नीतियों का डाटा, ज्ञान केंद्र, डाटा बैंक, फोटो गैलरी तथा फीड बैक शामिल हैं.
यह वेबसाइट उद्योग, व्यापार, उत्पादक तथा अन्य हितधारकों की पहुंच हेतु है. मंत्रालय द्वारा शीघ्र ही वेबसाइट पर स्टेट प्रोफाइल तथा अन्य उपयोगी जानकारी डाली जानी है.
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमएफपीआई)
एमएफपीआई की स्थापना वर्ष 1988 में देश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई थी. समग्र राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और उद्देश्यों के भीतर खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु नीतियों एवं योजनाओं के निर्माण और कार्यान्वयन के लिए मंत्रालय जवाबदेह है. मंत्रालय इस क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश लाने, उद्योग की सहायता करने और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के स्वस्थ विकास हेतु अनुकूल माहौल बनाने के लिए एक उत्प्रेरक, मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है. इन समग्र उद्देश्यों के भीतर, मंत्रालय कृषि उपज के बेहतर उपयोग और मूल्य संवर्धन का भी ध्यान रखता है. यह खाद्य प्रसंस्करण श्रृंखला के सभी स्तरों पर अपव्यय घटाने हेतु भंडारण, परिवहन और कृषि-खाद्य उत्पादन की बुनियादी सुविधाओं का विकास, प्रसंस्करण में आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग, उत्पाद एवं प्रक्रिया के विकास हेतु अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए नीतिगत समर्थन प्रदान करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation