ओसियन इलेवन के निर्माता जेरोम चार्ल्स वेइनट्राब (Jerome Charles Weintraub) का हृदयघात से कैलिफोर्निया में 6 जुलाई 2015 को निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और चार बच्चे हैं.
वेइनट्राब 1960 के दशक में संगीत प्रबंधक और कार्यक्रम आयोजक थे. बाद में वह एक निर्माता के रूप में 1970 के दशक में नश्विले का निर्माण किया. इसके अलावा इसमें ओह गाड, द कराटे किड और बेहद लोकप्रिय शरारत-कॉमेडी श्रृंखला ‘ओसियन इलेवन’ भी शामिल है.
वेइनट्राब (Weintraub) एचबीओ के कॉमेडी शो ‘द ब्रिंक’ के कार्यकारी निर्माता रहे. उन्होंने एल्विस प्रेस्ले, फ्रैंक सिनेट्रा, लेड जेपलिन और जॉर्ज क्लूनी के साथ काम किया था.
जेरोम चार्ल्स का जन्म ब्रुकलीन में 26 सितंबर 1937 को हुआ परन्तु उनका पालन-पोषण ब्रोंक्स, न्यूयॉर्क में किया गया था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation