आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के अंतर्गत बिहार के लिए 12000 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज को 18 अप्रैल 2013 को मंजूरी प्रदान की. बिहार को अगले 4 वर्ष (बारहवीं पंचवर्षीय योजना) के दौरान यह राशि प्रदान की जानी है, जिसका इस्तेमाल विकास कार्यों के लिए किया जाना है. प्रधानंमत्री डॉ मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार का आर्थिक पैकेज 12वीं योजना (2012-17) तक जारी रखने का निर्णय लिया गया.
विदित हो कि केंद्र सरकार बिहार विभाजन के बाद से राज्य को विशेष आर्थिक सहायता दे रहा है. 11वीं पंचवर्षीय योजना में भी यह पैकेज जारी था जिसकी अवधि अप्रैल 2012 में समाप्त हो गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation