प्रधानमंत्री कार्यालय ने खेल मंत्रालय को सुझाव दिया कि राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति (Common Wealth Games Organising Committee) की ओर से दिये गये ठेकों में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से कराई जाए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मई 2011 के दूसरे सप्ताह में भेजे गए अपने पत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के निजी सलाहकर इंवेंट नॉलेज सर्विसेज द्वारा किये गये कार्यों तथा उन सभी गड़बड़ियों की जांच कराने को कहा है, जिनकी ओर शुंगलू समिति (Shunglu Committee) ने इशारा किया था.
ज्ञातव्य हो कि इंवेंट नॉलेज सर्विसेज को खेल मैदानों के विकास और प्रबन्धन सहित विभिन्न सेवाओं के लिए सलाह देने के वास्ते 70 करोड़ रुपये के तीन ठेके दिये गये थे. वर्ष 2010 में 3 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों (Delhi Common Wealth Games 2010) के आयोजन में कथित गडबड़ियों की जांच के लिए प्रधानमंत्री ने 25 अक्तूबर को पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक वीके शुंगलू की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति (VK Shunglu Committee) गठित थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation