पूर्वोत्तर के लोगों के अधिकारों के संरक्षण के लिए एमपी बेजबरुआ की अध्यक्षता में 21 फरवरी 2014 को एक समिति का गठन किया गया. यह समिति पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों की विभिन्न प्रकार की परेशानियों और चिंताओं पर गौर करने के लिए गठित की गयी है.
समिति का गठन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया है. एम.पी. बेजबरुआ पूर्वोत्तर परिषद के सदस्य हैं.
समिति निम्नलिखित मुद्दों पर गौर करेगी–
• समिति पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों से जुड़े सुरक्षा मामलों, चिंताओं की जांच करेगी.
• पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों पर होने वाले हमलों/ हिंसा और भेदभाव के पीछे कारणों की जांच करेगी.
• इन समस्याओं से निपटने के लिए सरकार को सुझाव प्रदान करेगी.
• इन सभी समस्याओँ का कानूनी हल भी सरकार को सुझाएगी.
समिति दिल्ली में रहने वाले पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों/ पेशेवरों, स्वयंसेवी संगठनों, छात्र संगठनों और दूसरे लोगों से उनका सुझाव भी मांगेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation