प्रख्यात पेंटर और लेखक 93 वर्षीय दिनकर कौशिक का पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में 13 फरवरी 2011 को निधन हो गया. कर्नाटक के धारवार में वर्ष 1918 में दिनकर कौशिक का जन्म हुआ था. उन्होंने 1940-46 तक शांतिनिकेतन में कला की शिक्षा ली.
शांतिनिकेतन में उनके समकालिकों में फिल्मी हस्ती सत्यजीत रे, इंदिरा गांधी और चित्रकार शंख चौधरी थे. दिनकर कौशिक ने भारत छोड़ो आन्दोलन में भाग लिया था और जेल भी गये थे. वह 1949 से 1964 तक दिल्ली में कॉलेज आफ आर्ट्स के संकाय से जुड़े रहे थे. वर्ष 1964 से 1967 तक लखनउ में कॉलेज आफ आर्ट्स के प्राधानाचार्य और प्रोफेसर रहे. उसके बाद दिनकर कौशिक कला भवन शांतिनिकेतन के प्रधानाचार्य बने और वहां से 1978 में सेवानिवृत्त हुए थे.
शांतिनिकेतन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित है. रवींद्रनाथ टैगोर ने यहां विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation