“ताली हो” शीर्षक नाम से दिल्ली में आयोजित किया जाने वाला प्रथम अंतर्राष्ट्रीय कव्वाली महोत्सव 2016, 12 फरवरी 2016 से 14 फ़रवरी 2016 तक चलेगा. इसकी घोषणा इंडिया इस्लामिक सेंटर में भारत और पाकिस्तान के कव्वाली गायकों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान की गयी.
महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य यह सन्देश देना है कि संगीत को किसी निश्चित सीमा में बाँधकर नहीं रखा जा सकता.
महोत्सव का मुख्य आकर्षण-
• महोत्सव को अविस्मरनीय बनाने के लिए कव्वाली कलाकार आधुनिक संगीत के साथ पुरानी शैली का संलयन प्रदर्शन करेंगे.
• सिकंदराबाद घराने से ताल्लुक रखने वाले निजामी ब्रदर्स महोत्सव में प्रति भागी होंगे. निजामी ब्रदर्स अस्ताना गायकी और आधुनिक कव्वाली परंपरा के लोकप्रिय कव्वाली गायक हैं.
• अन्य कव्वाली गायकों में हैदराबाद से वारसी ब्रदर्स, पाकिस्तान से हमजा अकरम और तैमूर अकरम, अमेरिका से ताहिर हुसैन और फरीदी कव्वाल और अफगानिस्तान से कव्वाल अहमद शाम हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation