India and Korea have announced an exchange programme for students pursuing higher studies in engineering and medical sciences to enhance research capacity. भारत-दक्षिण कोरिया विज्ञान और तकनीक मंत्रिस्तरीय संचालन समिति (First India-Korea Science and Technology Ministerial Steering Committee) की बैठक दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल (Seoul) में 5 मई 2011 को संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता भारत के केंद्रीय विज्ञान और तकनीक मंत्री पवन कुमार बंसल दक्षिण कोरिया के विज्ञान और तकनीक मंत्री जू-हो-ई (Ju-Ho Lee) ने संयुक्त रूप से की. बैठक में इंजीनियरिंग और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए, उच्च शिक्षा कार्यक्रमों की घोषणा की गई. इसी के साथ संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए भारत-दक्षिण कोरिया ने विज्ञान और टेक्नोलॉजी अनुसंधान प्रतियोगिता (India-Korea Great Innovation Science and Technology Challenge) की शुरू करने का निर्णय लिया. इस तरह का यह पहला कार्यक्रम वर्ष 2012 में भारत में आयोजित किया जाना है.
भारत और दक्षिण कोरिया इंजीनियरी और चिकित्सा विज्ञान में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों, शोध विद्यार्थियों, प्रोफेसरों और वैज्ञानिकों के लिए नौ क्षेत्रों में विशेष अनुसंधान पर सहमत हुए. यह अनुसंधान कार्यक्रम इस वर्ष 2011 के उत्तरार्ध में शुरू होने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation