वैश्विक स्तर पर विख्यात अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फॉर्च्यून की वर्ष 2013 की ‘टॉप-50 महिला बिजनेस लीडरों’ की वैश्विक सूची में चार भारतीय महिलाओं को भी शामिल किया गया है. यह सूची 20 अक्टूबर 2013 को जारी की गयी.
वर्ष 2013 हेतु फॉर्च्यून की ‘टॉप-50 महिला बिजनेस लीडरों’ की वैश्विक सूची में भारत की ओर से सबसे उपर आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर हैं जिन्हें सूची में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है जो कि वर्ष 2012 की इसी सूची में पांचवें पायदान पर थीं.
इस वर्ष की सूची में शामिल तीन अन्य भारतीय महिलाओं में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख चित्रा रामकृष्ण 17वें स्थान पर, एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा और एचएसबीसी बैंक की नैना लाल किदवई 42वें स्थान पर रहीं.
यह ध्यान देने वाली बात है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की प्रमुख चित्रा रामकृष्ण को पहली बार इस सूची में स्थान दिया गया है. इसके अतिरिक्त वे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख बनने वाली पहली महिला है. विदित हो कि एनएसई भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जिसका कुल लिस्टेड बाजार पूंजीकरण वर्तमान में 1 लाख करोड़ के आस-पास है.
दूसरी तरफ, शिखा शर्मा तथा नैना लाल किदवई वर्ष 2012 की सूची में क्रमशः 37वें तथा 40वें स्थान पर रहीं थीं.
फॉर्च्यून की ‘टॉप-50 महिला बिजनेस लीडरों’ की वैश्विक सूची में सबसे उपर ब्राजील की उर्जा कंपनी पेट्रोब्रास की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मारिया दास हैं जबकि दूसरे स्थान पर तुर्की की सबसे बड़ी कंपनी साबान्की होल्डिंग की गुलेर साबानिकी हैं और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बैंक वेस्टपैक की मुख्य कार्यकारी गेल केली हैं.
इसी तरह की अमेरिका के सर्वाधिक प्रभावशाली बिजनेस लीडरों की श्रेणी में पेप्सिको की प्रमुख इंदिरा नूयी दूसरे स्थान पर रहीं जो कि पिछले वर्ष भी दूसरे स्थान पर थीं. अमेरिका की इस सूची में आईबीएम की जिन्नी रोमेट्टी हैं और तीसरे स्थान पर ड्यूपांट की एलेन कुलमन हैं.
चंदा कोचर से संबंधित तथ्य
चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक हैं. उनका जन्म 17 नवंबर 1961 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. उन्होंने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से 1982 में कला में स्नातक की डिग्री ली थी. जिसके पश्चात उन्होंने एमबीए तथा लागत लेखांकन की डिग्री ली.
फॉर्च्यून से संबंधित तथ्य
फॉर्च्यून अमेरिका की कंपनी टाइन वार्नर की एक इकाई टाइन आईएनसी की अग्रेजी भाषा की एक मासिका बिजनेस पत्रिका है. इसका पहला संस्करण 1930 में छपा था और इसकी प्रसार संख्या 846965 (जून 2012 में) है. फॉर्च्यून प्रति वर्ष विभिन्न श्रेणियों में वैश्विक सूची जारी करती है. कुछ प्रमुख लोकप्रिय श्रेणियां हैं –
• फॉर्च्यून 500
• फॉर्च्यून 1000
• फॉर्च्यून ग्लोबल 500
• फॉर्च्यून इंडिया 500
• 40 अंडर 40 (फॉर्च्यून मैगजीन)
• फॉर्च्यून मोस्ट पॉवरफुल वोमैन आत्रप्रेन्योर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation